
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में मैक्सिमम सामान बाहर से ही आता है तो इसके चलते यहां के दुकानदारों और बड़े कंपनी ओनर्स के लिए ये ई वे बिल खासा असर डालेगा। इस एक फरवरी से कई बड़े बदलाव देश के साथ साथ यूटी चंडीगढ़ में भी होंगे। इसमें ई वे बिल एक फरवरी से ही पूरे देश में लागू हो रहा है। चंडीगढ़ में भी इस सिस्टम का असर पड़ेगा।
दूसरा बड़ा बदलाव सिर्फ चंडीगढ़ में ये कि संपर्क सेंटरों में सिर्फ 500 रुपए ही कैश पेमेंट हो पाएगी जो कि अभी तक 2000 रुपए तक की है। इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की तरफ से अपने कंज्यूमर्स को कहा गया है कि 500 रुपए तक की पेमेंट कैश से चैक डिमांड ड्राफ्ट पे ऑर्डर या फिर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कर सकते हैं।
लेकिन 501 रुपए से 50 हजार रुपए के बिल की पेमेंट सिर्फ चैक डिमांड ड्राफ्ट पे ऑर्डर या फिर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कर सकते हैं। वहीं 50 हजार रुपए से ज्यादा के बिल की पेमेंट चैक से नहीं कर पाएंगे बल्कि डिमांड ड्राफ्ट पे ऑर्डर या फिर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कर सकते हैं।

No comments:
Post a Comment