ये कंपनी इंडिया की टॉप-स्मार्टफोन कंपनी ये स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिके… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 January 2018

ये कंपनी इंडिया की टॉप-स्मार्टफोन कंपनी ये स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिके…

इंडिया में टॉप स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर अब श्याओमी है। मार्केट एंड रिसर्च फर्म्स कैनालिस और काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।टॉप स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग को चाइनीज कंपनी श्याओमी ने पीछे छोड़ दिया है।

कैनालिस के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर क्वार्टर के दौरान श्याओमी ने 8.2 मिलियन स्मार्टफोन इंडिया में शिप्ड किए। वहीं इस दौरान सैमसंग ने 7.3 मिलियन यूनिट इंडिया में शिप्ड की। इसी के बाद 25 परसेंट मार्केट शेयर के साथ श्याओमी इंडिया का टॉप

स्मार्टफोन सेलर हो गया। वहीं 23 परसेंट के साथ सैमसंग दूसरे नंबर पर चला गया।

पूरे साल में सैमसंग ने ज्यादा फोन शिप्ड किए
सैमसंग की ओर से बताया गया कि सैमसंग इंडिया का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है। यदि पूरे 2017 की बात की जाए तो सैमसंग ने श्याओमी के बजाए ज्यादा स्मार्टफोन शिप्ड किए हैं। हालांकि श्याओमी के लिए 2017 में ग्रोथ बहुत तेज रही। कंपनी के पहले सिर्फ 9 परसेंट शेयर थे।

2014 में कंपनी ने की थी एंट्री

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने 2014 में इंडिया में एंट्री की थी। कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल चैनल्स पर पूरा फोकस किया। अब तक श्याओमी के कई स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन ही अवेलेबल होते हैं। हालांकि धीरे-धीरे कंपनी ऑफलाइन मार्केट में भी अपनी प्रेजेंस बढ़ा रही है। श्याओमी अभी तक 600 स्टोर इंडिया में ओपन कर चुकी है और इस साल के आखिरी तक कंपनी का टारगेट 1500 रिटेल स्टोर ओपन करने का है। यह स्टोर 30 शहरों में ओपन की जाएंगी।

श्याओमी के ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन
श्याओमी को रेडमी नोट 4 और रेडमी 4 की सक्सेस से बड़ा फायदा मिला। वहीं सैमसंग के अक्टूबर से दिसंबर के बीच सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन J7 NXT रहा।

2017 में ये रहे सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

XIAOMI REDMI NOTE 4

XIAOMI REDMI 4

SAMSUNG GALAXY J2

OPPO A37

XIAOMI REDMI 4A

SAMSUNG GALAXY J7 NXT

SAMSUNG GALAXY J7 PRIME

SAMSUNG GALAXY J2 2016

VIVO Y55L

VIVO Y53

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad