बागी हुए खड़से, कांग्रेस बोली पार्टी में स्वागत है | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 January 2018

बागी हुए खड़से, कांग्रेस बोली पार्टी में स्वागत है


मुंबई- पूर्व राजस्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने फिर एक बार अपनी ही सरकार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगया है कि मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश हो रही है। मैं बीते 40 वर्ष से पार्टी का निष्ठवान कार्यकर्ता रहा हूं, लेकिन अगर पार्टी ने मुझे दूर किया तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। खड़से के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही है कि खड़से कभी भी भाजपा को जय महाराष्ट्र कह सकते हैं। हालांकि भाजपा नेताओं का तर्क है कि खड़से भाजपा में ही बने रहेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने खड़से को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देकर सियासत गरमा दी है।

पार्टी से नाराज चल रहे खड़से परोक्ष रूप से सरकार पर हमला बोला। वे जलगांव में कांग्रेस पार्टी की एकसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सीएम की ओर इशारा कर उन्होंने तंज कसे। खड़से ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। 40 वर्ष से निष्ठावान कार्यकर्ता बनकर भाजपा का काम कर रहा हूं। राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देकर 20 महीने हो गए, लेकिन एक बार भी पार्टी ने सीएम से नहीं कहा कि खड़से को फिर मंत्री बनाओ। इस 40 वर्ष में मैंने कभी पार्टी बदलने के बारे में नहीं सोचा मेरा गुनाह क्या है, जो मुझे मंत्री पद से बाहर किया गया। इसका जबाब सरकार को देना पडेगा। अगर कोई गलती की है तो इसकी सजा मुझे मिलने चाहिए। याद दिला दें कि पुणे की एमआईडीसी जमीन प्रकरण में खड़से को इस्तीफा देना पड़ा था। इससे पहले कई बार खड़से सीएम और सरकार को घेर चुके हैं।

खड़से के लिए सभी दरवाजे खुले – चव्हाण
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण खड़से को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए कहा की खड़से राज्य के बड़े और स्वाभिमान नेता हैं। मंत्री पद जाने के बावजूद उनका स्वाभिमान बचा हुआ है। वे पार्टी से बाहर निकाले जाने का इंतजार न करें। नाथाभाऊ दोस्त को याद करो। कोई भी निर्णय लो आपके लिए सभी दरवाजे खुले हैं।

खड़से का स्वागत है
इधर मौके को भांपते हुए कांग्रेसी नेता और नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने खड़से को कांग्रेस में शामिल होने का फिर से आमंत्रण दिया है। विखे पाटील ने कहा कि इससे पहले भी खड़से को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा चुका है। इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण लेंगे।

भाजपा को बढ़ाने में खड़से का बड़ा योगदान- मुनगंटीवार
खड़से के बयान पर वित्त मंत्री सुधीर मुनंगटीवार ने कहा की खड़से पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। संगठन को बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है। उनके बयान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओ को सोचना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि खड़से भाजपा का दामन नहीं छोड़ेगें। पार्टी में उनका सम्मान सदैव बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad