कासगंज । तीर्थ नगरी सोरो सूकर क्षेत्र मे पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक मे तीर्थ नगरी के विकास पर मंथन व चिन्तन हुआ सोरो पालिकाध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता मे नगर पालिका सभागार मे आयोजित बोर्ड की पहली बैठक में सभासदों ने कई प्रस्ताव रखे सभासद मुकेश कटारे, डाली शर्मा, महेन्द्र कुमार तिवारी ने लहरा से गंगाजी तक के दो किलोमिटर कच्चो मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए रास्ते पर टीन डलवाने व गंगाजी घाटो पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए टीनसेड का निर्माण कराने के अलावा इंटरलाकिंग आदि विकास के काम करने का प्रस्ताव रखा।
सभासद अमित मिश्रा ने गंगा के तट पर सूकर क्षेत्र के इतिहास से जुडे आस्तित्व भगवान वराह व सूर्य भगवान एवं उनके गीता ज्ञान से जुडी कथा, सन्त तुलसी दास व उनसे जुडी कथा को प्रतिमाओ की शक्ल मे निर्मित कराये जाने की बात रखी, बस स्टैड के निकट वराह प्रतिमा पर छतरी लगाने की बात रखी, सभासद विमलेश ने विकाश व सुनिता दुबे, कुमकुम तिवारी ने बंदरो से स्थानीय एवं आये श्रद्धालुओ की बात रखी सभासद इन्द्रकुमार तिवारी ने लहरा घाट पर एक प्लेटफार्म बनबाने की बात रखते हुऐ कहा कि इससे स्नानाथी व तीर्थ यात्रियो को सुविधा होगी। उन्होने गंगा घाट पर मां गंगा की प्रतिमा के पास एक पुल निर्माण कराये जाने की मांग उठाई ईओ शाताराम ने 14 वे विता आयोग से प्राप्त धनराशि की जानकारी सभासदों को देते हुऐ बताया कि इस राशि से तीर्थ नगरी मे जलापुर्ति, सीवरेज और ठोस अपशिष्ट, प्रबधन के अलावा सडको और स्ट्रीट लाईट, शमशान और कब्रिस्तान का रख रखाव होगा बैठक में सभासद अर्जुन कुमार, धरमेन्द्र, अनिता देवी, विमलेश, जंगबहादुर, निखिल रेशमा देवी, मीरा देवी, हरपाल, सत्यवीर,सुनीता देवी, संजय उपाध्याय, महेन्द्र, विनीता देवी, कुमकुम तिवारी, शरद तिवारी, नंद किशोर त्रिवेदी, कृण्ण मोहन तिवारी, इकरार के अलावा प्रधान लिपिक जय प्रकाश दुबे, लिपिक पंकज भार्गव, कमल हसन रहमानी के अलावा देवेन्द्र राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहै।

No comments:
Post a Comment