न हिंदू बनूंगा न मुसलमान बनूंगा, इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

न हिंदू बनूंगा न मुसलमान बनूंगा, इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा

लखीमपुर खीरी । हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर किन्नरों द्वारा ‘न हिंदू बनूंगा न मुसलमान बनूंगा, इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा’ कार्यक्रम के तहत हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया हुए इस कार्यक्रम में कई राज्यों के किन्नरों ने भाग लिया आपको बता दें कि हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर किन्नरों द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जिलों में सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में 55 वर्षों के अंतराल के बाद लखीमपुर खीरी के कृष्णा मैरिज हाल में हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर किन्नरों ने एक सम्मेलन का आयोजन किया इस सम्मेलन में दिल्ली, राजस्थान जयपुर, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किन्नरों ने भाग लिया किन्नरों ने शहर के भुईफोरवानाथ मंदिर में जाकर पहले तो पूजा-पाठ की इसके बाद जुलूस निकालकर हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखने की अपील की
आपको बता दें कि करीब 55 वर्षों पहले शाहजहांपुर में ऐसे एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसके बाद खीरी पहला जिला है जिसमें ऐसे सम्मेलन का आयोजन किया गया है किन्नर किरन की मानें तो ऐसे सम्मेलनों के आयोजन से न सिर्फ किन्नरों को सम्मान मिलता है बल्कि मानवता की एक नई मिशाल पेश होती है। ऐसे सम्मेलनों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसे सम्मेलन लम्बे समय बाद ही हो पाते हैं किन्नर देश की प्रगति में हमेशा योगदान देते हैं खीरी में हुए इस सम्मेलन में एक बार फिर जहां एक बार फिर किन्नरों को सम्मान दिया है तो वहीं हिंदू-मुस्लिम एकता का परचम भी लहराया है कुल मिलाकर लखीमपुर में हुआ यह सम्मेलन आज देश में एक उदाहरण बना है कि किन्नरों की तरह हिंदू-मुस्लिम भी एक छत के नीचे भी सम्पन्नता देश के संविधान को मानते हुए देश की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad