मेरठ। मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर देर रात सफेद पेपर से भरा एक ट्रक बिजली के तारों में उलझ गया। सरायकाजी के पास इस ट्रक में भयंकर आग लग गई। पेपर धू-धूकर जल उठे। सुबह जब आसपास के लोग मौके पर इकऋा हुए तो उन्होंने ट्रक में पेपर की पेटियों के बीच शराब की पेटियां रखी देखीं। शराब पाने के लिए लूट मच गई। लोग पेटियों से शराब की बोतल निकालकर ले जाने लगे। इससे गढ़ रोड पर जाम लग गया। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दो क्रेनों को बुलवा लिया। ट्रक को फिलहाल थाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं।
Post Top Ad
Thursday, 11 January 2018
ट्रक में भरी थी शराब, आग लगते ही मच गई लूट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment