मंत्रोचार संग धूमधाम से मना आईआईएमटी संस्थापक जन्मदिवस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 January 2018

मंत्रोचार संग धूमधाम से मना आईआईएमटी संस्थापक जन्मदिवस

अलीगढ़ । “ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ” मंत्र से शुरू कर विभिन्न वैदिक मंत्रोचारण से युक्त हवन का आयोजन इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी, अलीगढ़ में आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्शन के संस्थापक डाॅ डी.एस.महलवार के जन्मदिवस पर किया गया। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार ने हवन उपरांत प्रसाद स्वरूप फल व मिष्ठान का वितरण किया। आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार ने बताया कि “ शिक्षाविद् डाॅ डी.एस.महलवार ने शिक्षा को अपना जीवन माना है। 40 वर्ष तक धर्मसमाज महाविद्यालय में प्रोफेसर रहते हुऐ शिक्षा की रोशनी चहुंओर फैलाते रहे। 14 वर्ष तक प्रोक्टर रहकर अनुशासन से महाविद्यालय की साख बनाये रखी। तदोपरांत शांति नर्सिंग होम की नीव रखी। सन् 2000 में आइआइएमटी की स्थापना कर ज्ञान का दिया जलाया। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल, मदर टैरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज, एमआईटी, माहे शिक्षा संस्थानों के संचालन के साथ ही उनका शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान जारी है। ” इस दौरान आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, विभागाध्यक्षा डाॅ इंन्दु सिंह, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ मनोज यादव, प्रभात रंजन, डाॅ सुनील चैहान, कुलदीप गौड, डाॅ एस.के.गुप्ता, प्रखर गोयल, धीरज शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, रवि चैहान, रामप्रसाद, रोबिन रूहेला, विमल शर्मा, राहुल चैहान, चमन शर्मा, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad