ध्वजारोहण उपरांत हुआ “ रक्तदान-महादान ” | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 January 2018

ध्वजारोहण उपरांत हुआ “ रक्तदान-महादान ”

अलीगढ़। गणतंत्र दिवस पर शांति नर्सिंग होम में डाॅ वीरेंद्र चौधरी व डाॅ सुरेखा चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। पंजीकरण, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, शरीर तापमान, वजन, हीमोग्लोबिन जांच आदि प्रक्रियाओं के उपरांत हेमा लाल, रोहताश सिंह, राज कुमार, मोंटी उपाध्याय, मौ सुहैल, सचिन तिवारी, रवि चैधरी, डैजी आॅस्तिन, रेनू, प्रशांत कुमार, उमेश, विकास वर्मा, पुष्पेंद्र कुमार सहित 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, उन्हें प्रोत्साहन हेतु ब्लड डोनर कार्ड, प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट प्रदान किए गए। साथ ही 65 ने रक्तदान संकल्प पत्र भरा, ताकि भविष्य में किसी की जरूरत पर रक्तदान कर सकें। एनजीओ चैधरी एजूकेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों को रक्तदान जागरूकता के लिए सम्मानित भी किया गया। डाॅ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि “ आधुनिक युग में रक्तदान ही महादान है। रक्दान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान यानि महादान को बढ़ाबा दिया जाना चाहिए ताकि रक्त की कमी किसी के लिए परेशानी का सबब न बने। ” डाॅ सुरेखा चौधरी ने कहा कि “ रक्तदान केवल रक्तग्राही के लिए ही नहीं बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। रक्दान से कई बीमारियों के होने की सम्भावना कम हो जाती है। ” इस दौरान डाॅ माधव चौधरी , डाॅ शुगुफ्ता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, अरविंद शर्मा, अखिलेश यादव, संजय जैन, अरीना खान, सादिया खान, डाॅ मोईन, डाॅ राशिद, डाॅ शहनवाज, श्यामबाबूू शर्मा, मोन्टी, निधि, सोनी , ललित, डैजी आस्तिन, रईस अब्बास उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad