आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटू्रशन्स में मना “ जश्न-ए-गणतंत्र ” | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 January 2018

आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटू्रशन्स में मना “ जश्न-ए-गणतंत्र ”

अलीगढ़ । 69वें गणतंत्र दिवस को आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स में “ जश्न-ए-गणतंत्र ” के रूप में धूमधाम से मनाया गया। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में निदेशिका शालिनी महलवार व समाज सेविका रतना गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़, मदर टैरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज, महलवार इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी, अतरौली में आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने ध्वजारोहण किया। पंकज महलवार ने कहा कि “ अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें अमूल्य आज़ादी प्राप्त हुई है। इस आज़ादी की सलामती के लिए हमें एक सच्चा नागरिक बन अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होना होगा। ” शालिनी महलवार ने कहा कि “ आज़ादी प्राप्ति के बाद अब इसे हमेशा के लिए कायम रखने के लिए हर किसी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। ” छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, मदर टेरेसा प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, एमआईटी प्राचार्य डाॅ पुष्कल कुलश्रेष्ठ, शांतिनिकेतन प्राचार्य एल.के. पीटर, इग्नू समन्वयक डाॅ गोविंद कुमार, जितेंद्र महलवार, विवके सारस्वत, डाॅ इन्दु सिंह, डाॅ अन्जू सक्सैना, डाॅ एसएफ उस्मानी, डाॅ अजीता सिंह, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ सुदीप तिवारी, डाॅ एसके गुप्ता, कुलदीप गौड़, सुप्राची शर्मा, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, नीरज सिंह, सीमा शर्मा, डाॅ आराधना मिश्रा, डाॅ अनंता शांडिल्य, धरती पाठक, डाॅ प्रवीना शर्मा, फरहा, मीनाक्षी सारस्वत, रचना महलवार, तब्बसुम असरफ, जितेंद्र यादव, फरहा शेरवानी, पारूल दानिश, स्नेहलता शर्मा, डाॅ बरखा राघव, विमल शर्मा, सकलैन जैदी, दीपक राजपूत, सुबोध उपाध्याय, मौ नदीम, अमित दयाल, अर्पित भारद्वाज, डीपी सिंह, ,विनोद कुमार, साकेंद्र सिंह, डीपी सिंह, गवेंद्र, भारतेंदु विवके, लेखराज, प्रमोद, सतेंद्र, केपी शाक्य, श्याम सुंुदर शर्मा, शारूख खां आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad