स्वच्‍छता अभियान में उमड़ा आगरा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 January 2018

स्वच्‍छता अभियान में उमड़ा आगरा

आगरा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान की पहल बढ़ावा देते हुए के० ए० इंफिनिटी संस्था द्वारा कीठम झील स्थित सुरकुटी नेत्रहीन विध्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें सर्व धर्म गुरुओं ने सभी से सभी संस्थाओ के साथ एक मंच पर आकर प्रशासन द्वारा चलायी जा रही स्वच्छता की मुहिम मे भाग लेने की अपील की|

कार्यक्रम में के० ए० इंफिनिटी संस्था प्रमुख गौड्स्या मिर्ज़ा ने जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामाग्री वितरित कराई| सभी धर्मगुरुओ ने एक स्वर मे आगरा को गंदगी मुक्त करने के लिए अपने विचार रख सबको प्रेरित किया| जिसमे प्रमुख रूप से फादर डॉ० सुरेश दयाल सिंह, सजदा नशीन अलहाज सय्यद इनायत आली अबुल उलायी, नायाब सय्यद ईशा अत अली, महंत योगेश पुरी ने शिरकत की| भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि महाकवि सूरदास कि भूमि से नव वर्ष पर स्वछता अभियान की शुरुआत कर आगरा को आपसी सहयोग से नवीन आगरा का निर्माण करना होगा|

संस्था सचिव शीला बहल ने कहा कि गरीब असहाय बच्चो को हर वर्ष की भाति के० ए० इंफिनिटी संस्था उन्हे जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करती है| युवा समाजसेवी केशब अग्रवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम मे सभी को एक साथ सहयोग करने की अवश्यकता है |
कार्यक्रम की सराहनीय अध्यक्षता एवं शान्ति दूत बन्टी ग्रोवर ने की ।अपनर सम्बोधन में उन्होंने कहा की 4041 शहरों में आगरा भी शामिल है अब आवश्यकता है आगरा की पहचान ताजमहल के साथ साथ सफाई में भी इसके लिए सभी आगरा निवासियों को जागरूक होने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम मे इंडिया रायजिंग, इको क्लब, मंगल सेवा आश्रम, संघर्ष संस्था ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई|

प्रमुख समाजसेवियों मे वत्सला प्रभाकर,अवागढ़ के राजकुमार ऋषि राज ,,संरक्षिका माया कलसी डॉ मनिन्दर कौर ,नितिन जौहरी ,वंदना कक्कड़ ,डॉ आनंद राय,नूतन अग्रवाल, रीनेश मित्तल, सोनू चाहर, पवन कुमार जैन, टोनी फ़ास्टर आदि मौजूद रहे|

The post स्वच्‍छता अभियान में उमड़ा आगरा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad