मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से एक कारोबारी की सात लाख की ज्वैलरी चोरी हो गई। ब्रहस्पतिवार को घटना की जानकारी मिलने पर पीडित ने बैंक अधिकारियों पर शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। बी 18 जैन नगर निवासी हरित जैन की परतापुर में गत्ते के कॉर्टन की फैक्ट्री है। हरित के अनुसार उन्होंने जैन नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में एक लॉकर किराए पर लिया हुआ है। ब्रहस्पतिवार को वह लॉकर खोलने पहुंचे तो लॉकर में चाबी न लगने पर उन्होंने बैंक के अधिकारियों को बुलाया। टार्च से की होल के भीतर झांककर देखा गया तो उसमें एक एल्मिुनियम का टुकड़ा फंसा था।
काफी मशक्कत के बाद उस टुकड़े को निकाल कर लॉकर खोला गया तो लॉकर में रखा ज्वैलरी बॉक्स गायब था। ज्वैलरी बॉक्स गायब देखते ही हरित के होश उड़ गए। आरोप है कि बैंक के अधिकारी भी उन्हें घंटो टहलाते रहे। जिसके बाद पीडित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हरित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ज्वैलरी बॉक्स में सोने के कड़े, अंगूठियां और अन्य कीमती जेवरात थे, जिनकी कीमत 5 से 7 लाख है। उन्होंने बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत कर लॉकर से चोरी कराए जाने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


No comments:
Post a Comment