अब नगर वासियों को नहीं होगी पानी की समस्या
नपाप अध्यक्ष हबीब अहमद ने विधायक को कहा शुक्रिया
नलकूप मिलते ही नगरपालिका द्वारा अधिकारियों को भूमि दिखाई गई
बिलग्राम/हरदोई22जनवरी बिलग्राम नगर वासियों की लिए एक अच्छी खबर अब नहीं होगी पानी की किल्लत नगर पालिका अध्यक्ष हबीब अहमद ने बताया कि नगर वासियों को दो नलकूप वर्तमान विधायक आशीष सिंह आशु के सहयोग से जल निगम द्वारा मिले हैं यह नलकूप एक मोहल्ला रफैयतगंज में बनेगा जिससे वहां पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को निजात मिल सकेगी वही दूसरा नलकूप चौराहा बिलग्राम के लिए है वहां भी पाने की कोई पाइपलाइन नहीं है जिससे वहां के लोगों को भी पानी के लिए दो चार होना पड़ता है वहां रह रहे दुकानदारों को भी पानी लेने के लिए हैंड पाइप की तरफ जाना पड़ता था और अक्सर चौराहे के हैंडपंप गर्मियों में खराब हो जाते हैं इसलिए वहां के लोगों को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जो अब शायद खत्म हो जाएगी हालांकि पिछली पंचवर्षीय में एक नलकूप बिलग्राम के लोगों के लिए आया था परंतु पालिका द्वारा जगह मुहैया न करा पाने के कारण पैसा वापस जल निगम को चला गया था लेकिन इस बार इन दो नलकूपों के मिलते ही पालिकाध्यक्ष हबीब अहमद ने फौरन जगह देने की बात कही और यहां पर आई जल निगम टीम के अधिकारियों को जगह दिखाई चौराहा बिलग्राम में बनने वाले नलकूप के लिए अंबेडकर स्कूल के पास नगर पालिका की जगह दिखाई गई और दूसरे नलकूप रफैयतगंज के लिए मोहल्ला सुल्हाडा के पूरब जगह अधिकारियों को दिखाएं यह दोनों जगह बिलग्राम नगर पालिका की है और जल्द ही नगर में दोनों नलकूप बनकर तैयार होगें एेसी उम्मीद बिलग्राम पालिकाध्यक्ष हबीब अहमद ने जताई
Attachments area


No comments:
Post a Comment