कछौना/हरदोई22 सनशाइन कान्वेंट स्कूल के नौनिहाल बच्चों ने विभिन्न मॉडलों की विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसकी आगंतुकों ने सराहना की।
सोमवार को सनसाइन कान्वेंट स्कूल के छात्र शिवा बाजपेई ने इलेक्ट्रॉनिक पंखा, दलजी मानव ने गुरुत्वाकर्षण बल, खुशी अग्रवाल ने बैक्टीरिया का स्ट्रक्चर, अभय सिंह ने प्रेशर कार, आयुष सिंह ने गुरुत्वाकर्षण बल, शिवम गुप्ता ने मनी प्रिंटर, अंशिका गुप्ता ने समिति, प्रिंस सिंह ने विद्यालय का मॉडल, सौम्या सोनी ने वाटर प्यूरीफायर, नवा नईम ने वोल्केनो, कशिश सोनी ने रोबोट, उत्कर्ष ने इलेक्ट्रॉनिक पैड, पल्लवी ने घड़ी, तान्या ने रूम हीटर, आर्यन गुप्ता ने अलार्म, अनुष्का भाटिया ने प्रोजेक्टर, राज गुप्ता ने प्रोजेक्टर, पृथ्वीराज नेपाल अमन कुमार ने हेलीकॉप्टर, सानिया ने ATM मशीन, मुस्कान ने पंखा, शशांक वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक फैन, ऋषभ गुप्ता ने खेल लैंप, अर्पित सिंह ने कार आदि छात्र छात्राओं ने स्वयं तैयार अपनी वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने उन मॉडलों की उपयोगिता व तैयार करने की विधि के बारे में आगंतुकों को बताया। बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा देखकर आगंतुकों में बच्चों के बेहतर भविष्य की संभावना देखकर खुशी की लहर थी। इन मॉडल को बनाने में शिक्षक दीपक मिश्रा, सूरज कुमार, दीपक तिवारी, सक्षम महासचिव व शोएब प्रधानाचार्य अरशद सर ने सहयोग किया। विद्यालय के प्रबंधक सुनील सोनी ने बताया इन प्रदर्शनी से नौनिहाल बच्चों का सर्वागीण विकास होता है, उनके अंदर तार्किक क्षमता का विकास होता है, चीजों को बेहतर तरीके से समझने की शक्ति मिलती है।इस अवसर पर अभिभावक लाल बहादुर सिंह, संजय तिवारी, मोहित, विकास अग्रवाल, उमेश सोनी ने बच्चों की हौसला अफजाई की


No comments:
Post a Comment