पुरानी रंजिश में लाठी डंडे और कांते से असह्यय परिवार को किया लहूलुहान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 January 2018

पुरानी रंजिश में लाठी डंडे और कांते से असह्यय परिवार को किया लहूलुहान

पिहानी।हरदोई 22 जनवरी।आज दोपहर बाद समय करीब 4 बजे ग्राम सभा डिघिया चँदेली निवासी सुरेश पुत्र बद्री ने अपने परिजनों सहित गांव के ही तोताराम 35 वर्ष पुत्र लीला, मायावती 32 वर्ष पत्नी तोताराम, लीला 70 वर्ष पुत्र खन्ना को पुरानी रंजिश के इंतकाम में लाठी डंडे और कांते के प्रहार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।मौके पर डायल 100 पुलिस ने आकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया।कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों के डाक्टरी परीक्षण के दौरान ही एनसीआर में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।घायल तोताराम ने तरुणमित्र संवादता द्वारा जानकारी करने पर आरोप लगाया है कि संजय नाम का युवक हमारा चचेरा भाई और हमारे घायल पिता लीला का सगा भतीजा है जिसका विवाद गांव के ही सुरेश पुत्र बद्री से विगत वर्ष जून में किसी कारण हुआ था जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा चल रहा है जिसकी कल दिनाँक 21जनवरी को जनपद न्यायालय में तारीख कर घर वापसी करते समय रास्ते में ही गांव के विपक्षीगण सुरेश पुत्र बिहारी आदि ने रोककर उक्त पुराने मामले में जबरन सुलह करने का दबाव देकर जान से मारने की धमकी दी।जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय कोतवाली में कल ही तारीख से लौटते समय कोतवाली पिहानी में दी गई थी।आज जब उक्त गांव में हल्काई पुलिस ने कल बीते मामले पर संज्ञान लिया तो पुलिस के वापस होते ही उक्त सुरेश ने अपने परिजनों व सहयोगियों सहित लीला के घर चढ़ाई करते हुए पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad