खुशी की लहर दौड़ी:चोरी गये ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 January 2018

खुशी की लहर दौड़ी:चोरी गये ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद

माल। एक माह पहले चोरी हुये ट्रैक्टर को पुलिस ने बमराद कर दो चोरों को पकड़ लिया गया। वहीं माल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पकड़े जाने की खबर सुनते ही किसान के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। माल इलाके के सेखवा पुर मोड़ के पास गत बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान माल पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर पकड़कर पांच लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर रहीस व राजेश को जेल भेज दिया था। जबकि उमेश सुनील व राजाराम मौके से फ रार हो गए थे।

दो माह पहले बालागंज निवासी अतीक खां ने यह ट्रैक्टर ठाकुरगंज के राम किशोर यादव के हाथ दो लाख 46 हजार रूपये का बेचा था। कैंसर से पीड़ि़त पिता शेखावत के इलाज के लिए अतीक खां ने ट्रैक्टर बेचा था। जिसे किसान राम किशोर यादव ने खरीदा था। एक माह पहले घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को सुनील राजाराम उमेश राजेश व रहीस ने चोरी किया था। जिसका मुकदमा राम किशोर यादव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध ठाकुरगंज थाने में पंजीकृत कराया था। माल थाने पर स्वराज ट्रैक्टर 724 पकड़े जाने की सूचना मिलते ही रामकिशोर थाने पर पहचान करने के लिए आया अपना ट्रैक्टर देखते ही चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad