नई दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र संगठन के डीजी मेजर जनरल दिलावर सिंह ने बताया कि शुक्रवार से जीबीयू में 22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव शुरू होगा। प्रोग्राम सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे लेकिन महोत्सव की औपचारिक शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 22वें नेशनल यूथ फेस्टिवल की शुरुआत करेंगे।
केजरीवाल: नोटबंदी-GST के बाद FDI का वार, ये सरकार का फैसला…
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दो प्रदेश के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। मोदी और योगी छह हजार युवाओं को संबोधित करेंगे। यह फेस्टिवल 16 जनवरी तक चलेगा।
3.5 हजार युवा शामिल होंगे
इस फेस्टिवल में 3.5 हजार यूथ शामिल होंगे इनमें से 2.5 हजार युवा दिल्ली नोएडा ग्रेटर नोएडा मेरठ आदि शहरों से होंगे।
फेस्टिवल में मैनेजमेंट लीडरशिप स्किल कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतने वाले हुसैन रिजवी अपने अनुभव साझा करेंगे। 20 वर्ष की उम्र से स्टार्टअप शुरू करने वाले फरहान एसिडवाला भी आएंगे। इंडिया कैन के लेखक रवि नवल विजय भद्रा आदि भी युवाओं को संबोधित करेंगे। महोत्सव में 33 नेशनल यूथ अवॉर्डी शामिल होंगे।
एग्जाम के बहाने की शादी, इसके बाद हुआ चौकाने वाला हादसा…
सोशल मीडिया पर लाइव होगा फेस्टिवल
फेस्टिवल का सोशल मीडिया फेसबुक यू ट्यूब और ट्विटर पर लाइव टेलिकास्ट होगा। इसके अलावा दूरदर्शन और दूसरे चैनलों पर भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। स्थानीय एफएम चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। जीबीयू के इंडोर स्टेडियम में पांच हजार लोगों के बैठने की कैपिस्टी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ 20 दिन में तीसरी बार नोएडा आ रहे हैं। इससे पहले मजेंटा मेट्रो लाइन का शुभारंभ करने योगी 23 व 25 दिसंबर को नोएडा आए थे।


No comments:
Post a Comment