लखनऊ । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रारम्भ की जा रही ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, सत्यदेव पचौरी, तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई
बैठक में मंत्री सत्य देव पचौरी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को किया जायेगा एक जनपद एक उत्पाद फेयर में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से ओ.डी.ओ.पी. योजनान्तर्गत चिन्हित उत्पाद के प्रदर्शन एवं बिक्री की व्यवस्था की गयी है उन्होंने निर्देश दिए कि इस फेयर में उत्कृष्ट कोटि के उत्पाद सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किये जायं एक जनपद एक उत्पाद ‘‘लोगो’’ का अनावरण उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा बैठक में पचौरी ने पाया कि लोगो के चयन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है एक जनपद एक उत्पाद योजना की लॉचिंग के अवसर पर ओ.डी.ओ.पी. योजनान्तर्गत जनपदवार चिन्हित उत्पादों से सम्बन्धित विवरण को समाहित करते हुए एक पुस्तिका का प्रकाशन तथा डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा बैठक में श्री पचौरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, यू.पी. इंस्टीटयूट आफ डिजाईन एवं उत्तर प्रदेश निर्यात सम्वर्द्धन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर एक एक क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है यह टेक्सटाइल बेस्ड उत्पादों से सम्बन्धित होगा इस बायर सेलर मीट में 03 विदेशी क्रेता, 06 बड़े एक्सपोर्ट हाउस द्वारा प्रतिभाग की पुष्टि की जा चुकी है इस बायर सेलर मीट में लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, भदोही, उन्नाव, आगरा, बरेली आदि से अब तक 30 से अधिक निर्यातकों/हस्तशिल्पियों द्वारा प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया जा चुका है एक जनपद एक उत्पाद योजना की लॉचिंग के अवसर पर एक वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा इस शिविर में मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद योजना से आच्छादित 1100 उद्यमियों/हस्तशिल्पियों को ऋण स्वीकृत सम्बन्धी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा इस हेतु चयनित लाभार्थियों के आने-जाने, खान-पान एवं प्रवास सम्बन्धी गुणवत्ता पूर्ण तैयारियॉ ससमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश के निर्यात, उद्योग एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले 131 महानुभावों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

No comments:
Post a Comment