स्वामी विवेकानंद ने संसार को भारतीय दर्शन और वेद का पढ़ाया पाठ : उमेश मिश्रा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 13 January 2018

स्वामी विवेकानंद ने संसार को भारतीय दर्शन और वेद का पढ़ाया पाठ : उमेश मिश्रा

लखनऊ । जागो, उठो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लो स्वामी विवेकांनद महान शख्सियत थे विवेकानंद ने संसार को भारतीय दर्शन और वेद का पाठ पढ़ाया, जिसके सामने पूरी दुनिया नतमस्तक हो गई  उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया और ऐसे महान व्यक्ति का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए यह विचार उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के एडिशनल डायरेक्टर एवं विशेष सचिव मेडिकल हेल्थ उमेश मिश्रा ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के एस.ई.एस सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की 155वी जयंती (यूथ डे) पर संगोष्ठी के आयोजन पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज हमारे युवाओ में एच.आई.वी और एड्स को लेकर उतनी जागरूकता नहीं है जितनी होनी चाहिए हमे आज अपने युवाओं को इस प्रकार  प्रेरणा देने की जरूरत है कि वो खुद भी इस विषय पर खुल कर बात करे और वो लोग जो जागरूक नहीं है उन्हें भी जागरूक करे ताकि हमारा समाज इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचे इसके साथ ही उन्होंने ड्रग्स की चपेट में आ रहे युवाओं को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की, उन्होंने बताया कि अधिकतर युवा ड्रग्स लेने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं नशे की लत में वो कई बार दूषित इंजेक्शन का इस्तेमाल भी करते हैं जिससे वो ऐसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते है अगर हम अपने भविष्य को बचाना चाहते हैं तो हमे युवाओं को नशे की इस लत से आजाद करना होगा और इसके लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी की डॉ प्रीती पाठक ने कहा कि आज भी लोग एच. आई. वी और एड्स पर खुलकर बात नहीं करते उन्होंने कहा की अगर युवा ठान ले तो मुश्किल से मुश्किल काम भी संभव हो जाए उन्होंने एच. आई. वी और एड्स के फैलने की वजहों पर बात करते हुए बताया की असुरक्षित यौन सम्बन्ध, दूषित सुइयों के इस्तेमाल, दूषित खून और संक्रमित माँ से उसके बच्चे को, यह चार प्रमुख वजहें है जिससे यह संक्रमण फैलता है गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के हेड डॉ अंकुरण दत्ता ने चिकित्सा में हो रही लापरवाही पर बात की और कहा की अधिकतर जगहों पर मरीज की मौत बीमारियों से कम और चिकित्सको की लापरवाही से ज्यादा होती है  उन्होंने कहा की स्वस्थ जीवन हम सभी का मौलिक अधिकार है और हमसे हमारा यह अधिकार छीनने का हक किसी को नहीं है विवेकानंद जी के जन्म और जीवन से जुडी जानकारी विद्यार्थियों से साझा करते हुए उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के जॉइंट डायरेक्टर,श्री भरत कुमार मिश्रा ने कहा की विवेकानंद जी बेहद असाधारण व्यक्ति थे उनका जीवन सात्विक था और उन्होंने गृहस्थ जीवन का त्याग किया था 30 वर्ष की उम्र में उन्होंने शिकागों में भारत का परचम लहराया था विद्यार्थियों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए और उन्ही के जैसा व्यक्तित्व धारण करने की कोशिश करनी चाहिए तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे
आर्यकुल कॉलेज की चेयरमैन सशक्त सिंह ने कहा कि एच. आई. वी और एड्स पर लोग खुलकर बात नहीं करते या अक्सर लोग हंसकर टाल देते है जो की ठीक नहीं है यह एक गंभीर विषय है और हम सभी को इसपर खुल कर बात करनी चाहिए वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 15 से 24 आयुवर्ग  के युवाओं में एच. आई. वी की प्रचलन दर 0.7 प्रतिशत है तथा 25 से 34 आयुवर्ग में प्रचलन दर 0.61 प्रतिशत है जो की सामान्य से अधिक है, जिसका मुख्य कारण इस आयु वर्ग के युवाओं में विभिन्न प्रकार के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक बदलाव का होना है
विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो एनएमपी वर्मा ने गरीबी, अन्य स्थानों पर रोजगार के लिए प्रवास, स्वास्थ्य सुविधाए कुछ ऐसी वजहें है जिससे यह संक्रमण फैलाने का खतरा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों में सेक्स वर्कर्स और ट्रक ड्राइवर्स की संख्या सबसे ज्यादा पाई गयी पत्रकारिता विभाग के हेड गोविन्द पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्य अतिथि, कार्यवाहक कुलपति व अन्य सभी अतिथियों को संगोष्ठी में आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की यह एक अहम मुद्दा है जिसपर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है उन्होंने सिनेमा का जिक्र करते हुए कहा की फिल्मे इस तरह के गंभीर मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर कई फिल्मे बनाती है चाहे वो एड्स हो कैंसर हो या युवाओं में ड्रग्स की लत को लेकर जागरूकता फैलाने की बात हो यह आयोजन उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी और विवि की जनसंचार और पत्रकारिता विभाग की सहभागिता से आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad