एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर दी अहम जानकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर दी अहम जानकारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की यातायात में व्यापक सुधार हो इसे लेकर एसएसपी दीपक कुमार ने एक अहम कदम उठाते हुए इसकी शुरूआत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ आयोजन कर शुरू किया। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस स्कूल व कॉलेजों में जाकर अभियान चलायेगी।

चिनहट के फैजाबाद रोड स्थित सरस्वती डेंटल कॉलेज में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी दीपक कुमार ने कॉलेज के जि मेदार लोगों तथा छात्र-छात्राओं को साथ बैठक कर उन्हें सड़क सुरक्षा को लेकर कई जानकारियां देकर अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने कई अहम जानकारी देकर उन्हें दूसरों को भी इस बात की सलाह देने के लिए अपील की।

एसएसपी के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रोग्राम में शामिल करीब दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं तथा वहां पर मौजूद कॉलेज के जि मेदार लोगों ने एसएसपी की सराहना की। एसएसपी का कहना है कि इसके अलावा शहर के और भी स्कूल व कॉलेजों में इस तरह का आयोजन कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को अहम जानकारी दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad