भारत का सबसे बुरा दोस्त इसराइल, सरकार खत्म करे राजनीतिक संबंध—मौलाना जव्वाद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

भारत का सबसे बुरा दोस्त इसराइल, सरकार खत्म करे राजनीतिक संबंध—मौलाना जव्वाद

लखनऊ। इसराइल के प्रधानमंत्री नितिन याहू के भारत दौरे का शिया धर्म गुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने कड़ी आलोचना की। मौलाना ने कहा कि हमारे देश को पता होना चाहिए कि अगर कोई सबसे बुरा दोस्त हो सकता है तो वह इसराइल है। मजलिसे उलेमाए हिंद के महासचिव व इमाम जुमा मौलाना जव्वाद ने कहा कि भारत में आतंकवादी घटनाओं का सिलसिला तबसे शुरू हुआ है, जबसे यहां इसराइल का दूतावास खुला है। यदि भारत आतंकवाद से निपटना चाहता है तो पहले इसराइल से राजनीतिक संबंधों को खत्म करना चाहिए, क्योंकि वैश्विक आतंकवाद का संस्थापक इसराइल है।


मौलाना ने कहा कि इसराइल किसी का दोस्त नहीं हो सकता, क्योंकि उसकी योजना पूरी दुनिया पर शासन करने की है, इस समय दुनिया में जहां भी आतंकवाद है उसके पीछे इसराइल और उसके खरीदे हुये लोग और उसके प्रशिक्षित संगठन हैं। मौलाना ने अपने बयान में भारत सरकार से कहा कि हम अपनी सरकार से अपील करते हैं कि इसराइल से दोस्ती खत्म करे क्योंकि हमारा देश हमेशा फिलीस्तीनी मजलूमों का समर्थक रहा है और जालिम एवं गासिब इसराइल ने फिलीस्तीनियों पर जुल्म व बर्बरता की हद कर रखी है।

जुमा की नमाज के खुतबे से पहले मौलाना रजा हैदर ने भी अपनी तकरीर में नितिन याहू के भारत दौरे की निंदा की और भारत सरकार से मांग करते हुये कहा कि इसराइल से राजनीतिक संबंध समाप्त किए जाएं क्योंकि इसराइल एक आतंकवादी और गासिब देश है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad