दलालों के मकड़जाल में फसें जिला अस्पताल के डाक्टर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 January 2018

दलालों के मकड़जाल में फसें जिला अस्पताल के डाक्टर

फतेहपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अस्पतालों में बिना भ्रष्टाचार के गरीबों को निःशुल्क उपचार एवं दवाइयां दिये जाने का भले ही सख्त निर्देश दिये हो लेकिन जिला अस्पताल के डाक्टर दलालों के मकडजाल में इस तरह से फसें है कि आने वाले मरीजों को बाहरी महगीं दवाइयां लिखी जाती है जो चिन्हित एवं मोटे कमीशन देने वाले मेडिकल स्टोरों दलालों के माध्यम से भेजा जाता है। जब डाक्टरों की भ्रष्टाचार की शिकायत शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों से कोई पीड़ित करते है तो उसकी जांच भी विभागीय डाक्टरों को दी जाती है। जिसके बाद जांच दलालो के दबाव में शिकायतकर्ता को धन का लालच देकर बयान को अपने पक्ष में करा लिया जाता है।

यह सारा खेल जिला अस्पताल के सभी ओपीडी में लगने वाले दलालो के द्वारा किया जाता है दलाल इस तरह से अस्पताल में हावी है कि इनके बिना डाक्टर कोई भी दवा नहीं लिखते। जब गुरूवार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की हकीकत परखने के लिये मीडियाकर्मी पहुंचे तो देखा की ओपीडी में बैठे डाक्टरों के कक्ष में दलाल मौजूद रहे और मरीजों से अस्पताल में अच्छी दवाई न होने की बात कर महगी दवाईयां बाहर से लिये जाने की बात कर सफेद पर्ची में मोटा कमीशन देने वाले चिन्हित मेडिकल स्टोरो में लेने के लिये कहा गया यहा तक ओपीडी मे मौजूद दलाल अपने साथ अस्पताल के सामने चिन्हित मेडिकल स्टोरों में ले जाकर दवाईयां खरीदवायी। दलाल इस तरह से हावी है कि इमरजेन्सी कक्ष हो या ट्रामा सेन्टर मे बैठने वाले डाक्टर सभी कक्षो में मौजूद रहते हैं।

कई डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाईयां लिखी जाने वाली पर्चियां कैमरे में कैद हुयी साथ ही कई ऐसे दलाल भी कैमरे में कैद हो गये जो 24 घण्टे अस्पताल व डाक्टरों की सेवा में लगे रहते है। अस्पताल का एक चर्चित दलाल इन दिनो सुर्खियों में बना हुआ है। जो हड्डी रोग विशेषज्ञ के लाल की तरह कार्य करके उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं उनकी कार्यवाही को दबाने के लिये शिकायतकर्ताओं पर धन का लालच देकर दबाव बनाया जाता हैं।
कई मामले अस्पताल के इस दलाल ने डाक्टर को बचाने के लिये किये है जिसको लेकर अस्पताल के अलावा शहर के अन्य लोगों के बीच यह दलाल सुर्खियो में छाया है। सूत्रों की माने तो इस दलाल की शिकायत भी जिले के आला अधिकारियों के अलावा शासन स्तर तक भेजी जा चुकी है। बताते चले की शीघ्र ही हमारे संवाददाता इस दलाल को बेनकाब अगले अंक में करके लोगों के सामने लायेगे। जिसमें अस्पताल के कई डाक्टर के भ्रष्टाचार भी उजागर होगे। कई शिकायतकर्ताओं के साथ इस दलाल का चेहरा भी सामने आयेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad