नई दिल्ली। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द ही अपने चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत करने वाले हैं जो आज से शुरू होने वाला है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गोरखनाथ मठ के महंत भी हैं। यह महोत्सव शनिवार को खत्म होगा। बता दें पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल होगा।
गोरखपुर फेस्टीवल तीन दिन चलने वाला है जिसमें मेगा ट्रेड फेयर होगा। इसके साथ ही कल्चरल ईवनिंग में भोजपुर नाइट और बॉलीवुड नाइट का आयोजन होना है। तीसरे दिन गोरखुपर मंदिर में भजन संध्या होगी जहां अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल परफॉर्म करेंगी आयोजकों के मुताबिक एक्टर रवि किशन, गायिका व पदमश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी और गायक शान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ज्यादातर कार्यक्रम गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होंगे या फिर गोरखपुर मंदिर में।


No comments:
Post a Comment