लखनऊ। जहां एक ओर योगी सरकार यूपी दिवस मना रही है। वहीं दूसरी ओर बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल रामनाईक से मिला और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश अराजकता का शिकार हैं। लगातार जिस तरह की अपराधिक घटनाएं राजधानी लखनऊ और प्रदेश के अन्य जनपदों में हो रही है,उससे लगता है सूबे में सरकार नाम की कोई संस्था नहीं रह गई है।

सपा नेताओं ने ज्ञापन में राजधानी लखनऊ में पड़ी ताबड़तोड़ डकैतियों और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की तमाम वारदातों का जिक्र करते हुए मांग की है कि लखनऊ में डकैतियों की सही रिपोर्ट दर्ज हो। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कटौली गांव और सरावां के मृतक आश्रित परिवारों को 25-25 लाख रुपए और बनियाखेड़ा और कटौली गांव के घरों में लूटपाट के पीड़ितों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि निष्क्रिय पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो तथा मृतक अभिषेक यादव के पिता हरीशंकर यादव ग्राम प्रधान एवं श्यामू रावत के परिवार की सुरक्षा के लिए एक-एक गनर निःशुल्क दिया जाए।
राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सचिव तथा एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह एवं शशांक यादव सभी एमएलसी शामिल थे।

No comments:
Post a Comment