जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केराकत आजमगढ़ तिराहे के पास बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। बताते हैं कि 55 वर्षीय सुरजा देवी पत्नी ननकू निषाद निवासी गुलरा थाना केराकत अपने पुत्र बचाऊ के साथ जौनपुर दवा लेने के लिए जा रही थी कि जब उक्त तिराहे के पास पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे असंतुलित होकर सुरजा देवी सड़क पर गिर गई और ट्रक उसको कुचलते हुए भाग निकली।
बाइक सवार को मामूली चोटें आयी। इसकेे बाद लोगों की भीड़ लग गयी और सूचना दिये जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पता चला है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को सराय ख्वाजा थाने की पुलिस पकड़ लिया है।


No comments:
Post a Comment