बाल्ट्रा ने की भारतीय होम एप्लाएंस बाजार में एग्रेसिव विस्तार योजना की घोषणा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

बाल्ट्रा ने की भारतीय होम एप्लाएंस बाजार में एग्रेसिव विस्तार योजना की घोषणा

लखनऊ। अग्रणी होम एप्लाएंस ब्रांड ‘बाल्ट्रा’ ऊर्जा की बचत करने वाले उत्पादों की बेहतरीन शृंखला के साथ भारत में अपने मार्केट का तेजी से विस्तार करने की तैयारी में है। बाल्ट्रा ने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में गहरी पैठ बनाते हुए 300 से भी ज्यादा आकर्षक उत्पाद लांच किए हैं जिन्हें उपभोक्ताओं का भारी समर्थन प्राप्त है। अपने उत्पादों के बढ़ते हुए पोर्टफोलियों को मिली जबर्दस्त सफलता से उत्साहित कंपनी नए वर्ष में कई अभिनव उत्पाद बाजार में लांच करने वाली है जिसमें बाल्ट्रा के लो पावर कंजंप्सन सीलिंग फैन्स की एक विस्तृत नई रेंज भी शुमार है। अभी हाल ही में बाल्ट्रा ने चूल्हाए चिमनी एवं हॉब की एक बेहतरीन नई रेंज लांच की है जिसे किचेन के हिसाब से कस्टमाईज भी किया जा सकता है। लो एनर्जी कंजप्शन बाल्ट्रा के उत्पादों की प्रमुख विशेषता है जिसकी वजह से ये आज घर.घर में लोकप्रिय हैं। बाल्ट्रा के एयर फ्रायर टू स्लाईस टोस्टर टू स्लाईस ग्रिल सैंडविच मेकरए इंडक्शन कुकरए माईक्रोवेव चिमनी सहित इलेक्ट्रिक जगए डीप फ्रायर कोर्डलेस केटलए रोटी मेकरए बार.बे.क्यूए राईस कुकरध् मोमो मेकरए जूस एक्सट्रैक्टर जैसे यूनीक प्रोडक्ट्स ने कई प्रचलित उत्पादों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूत पकड़ बनाने में कामयाबी अर्जित की है। बाल्ट्रा के फ्लेमलेस कुकिंग रेंज लाईफ स्टाईल लिविंग रेंज एवं स्लिमलाईन रेंज ने भी बाजारों में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है।

श्री सुनील जैन डायरेक्टर बाल्ट्रा होम प्रोडक्ट्स ने कहा बाल्ट्रा के प्रभावशाली एवं बेहतरीन प्रोडक्ट्स रेंज के निरंतर बढ़ते हुए पोर्टफोलियो की जबर्दस्त सफलता से हम बेहद उत्साहित हैं और नए वर्ष में हम कई विस्तार योजनाओं पर एक साथ काम कर रहे हैं। अपनी योजनाओं को गति देने के लिए हम पूरे भारत में फैले अपने सशक्त डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और भी मजबूत बना रहें हैं जिससे ग्राहकों को कम से कम समय में हमारे उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें।

बाल्ट्रा के रिसर्च एंड डेवलपमेंट आरएंडडी डिविजन में पेशेवर एवं दक्ष विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम है जो लगातार बेहतरीन होम एप्लाएंसए किचेन एप्लाएंस एवं इलेक्ट्रिक एप्लाएंस सहित अन्य उत्पादों का अनुसंधान एवं विकास कर रहे हैं। ग्राहकों की सुविधा एवं पूर्ण संतुष्टी बाल्ट्रा का प्रमुख ध्येय है जिसकी पूर्ति के लिए कंपनी ने पूरे भारत में अपने सर्विस सेंटर्स स्थापित किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad