बबीना विशाल भण्डारे के साथ विदाई में दी साड़ी गरीबों को | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

बबीना विशाल भण्डारे के साथ विदाई में दी साड़ी गरीबों को

गोविंद यादव बबीना

बबीना (ब्यूरो)। कस्बे में आज प्राचीन माता मन्दिर पर विशाल भण्डारा का आयोजन संजय राय जिला उपाध्यक्ष युवा व्यापार मंण्डल बबीना ने किया गया। जिसमे गरीब, विधवा महिलाओं को साडी वितरण कि गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में आय अशोक जैन जिला उपाध्यक्ष उ0प्र0 उधोग व्यापार मण्डल को संजय राय द्वारा वैच अलेकृत कर एव माल्यपर्ण कर प्रारम्भ किया गया वही विशिष्ट अतिथि मंे आये हुए अरूण राय जिला महामंत्री, जीतू सोनी जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मण्डंल, सन्तोष साख्या प्रदेश मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, मनीश अग्रवाल, आदर्श गुप्ता पार्षद, रिक्कूं गुप्ता, निलेश जैन, सुमन्त पाण्डे, को साल उडाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि संजय राय द्वारा बबीना नगर में होने वाले सभी समाजीक कार्य में आगे रहते है और आज के इस कार्यक्रम से गरीव विधवा महिलाओं को साडी वितरण कर और अभी हाल ही में सर्दी के मौसम मे कम्बल वितरण कर अपने पिता चन्द्रप्रकाश राय एवं अपने दादा स्व दयाराम राय का नाम रोशन कर गरीवो पर अनौखी छाया छोड दी है। वही भण्डारे मे हाजरो की संख्या में लोगो ने माता रानी का प्रसाद्व ग्रहण किया इस मौके पर पं भगवती प्रसाद्व दुबे, राजेन्द्र शास्त्री, पं जमुना दास छोटे राधे, ज्ञानचन्द्र जैन, नगर समाजीक कार्यकर्ता गोविन्द यादव, सुखदेव सरदार, हरदयाल फौजी, गुल्फान कुरैशी, देवन्द्र पहलवान, अभय जैन, रामदास पहलवान, आर एस रजक, राजेश पाठक, वन्टी यादव, जित्तू यादव, आदि कई लोग मौजूद रहे। सभी का आभार चन्द्रप्रकाश राय द्वारा व्यक्त किया गया।
अजीत चौधरी झाँसी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad