अजीत चौधरी झाँसी
झाँसी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर झांसी आये उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आज नगर निगम में झांसी व चित्रकूट मंडल की बैठक की। मुख्य सचिव के स्वागत के लिए झाँसी के नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, रोहन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकछक नगर, आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान झांसी मंडल में संबंधित सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही मूल्यांकन करने की बात कही। सूखे की स्थिति से निपटने के लिए सभी विधायकों को 100 हैंडपंप मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कृवीत किए गए हैं जिससे बुंदेलखंड में सूखे की स्थिति से समय से निपटा जा सके। जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति बनाई है। ट्रांसपोर्ट नगर और विकास प्राधिकरण के लिए जमीन उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं पे झाँसी की मंडलायुक्ता को देखने के लिए कहा। इस दौरान मुख्य सचिव ने जिले में अपराध पर भी समीक्षा की।

लघु सिंचाई विभाग में पंप घोटाले में दिए जांच के आदेश…..
एक सवाल पे झाँसी के लघु सिंचाई विभाग में किसानों को पंप खरीद के नाम पे होने वाले घोटाले की जानकारी होने पर मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त को जांच के आदेश दिए हैं।
जनता से जुड़े ज्वलनशील मुद्दों पर मुख्य सचिव ने बीच में ही छोड़ी प्रेस वार्ता…
प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने झांसी मंडल में जनता से जुड़े कई जवालशील मुद्दों पर सवाल किए, तो मुख्य सचिव बीच में ही प्रेस वार्ता छोड़ कर चले गए। दरअसल पत्रकारों ने भू माफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जे, उड़द की खरीद में दलालों की सक्रियता से परेशान किसान, आदि जैसे कई मुद्दों पर जैसे ही सवाल दागने शुरू किए, मुख्य सचिव तुरंत ही हाथ जोड़कर कॉन्फ्रेंस हॉल से निकल गए।
मुख्य सचिव द्वारा जनता से जुड़े ज्वलनशील मुद्दों पर बचकर निकलना उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही स्पष्ट रूप से दिखाता है कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर नहीं बल्कि सिर्फ अपनी योजनाओं को लागू करने में ही व्यस्त है
No comments:
Post a Comment