जल निगम का कारनामा स्वच्छ पेयजल योजना कटरी परसोला के ग्रामीणों के लिए सरदर्द  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

जल निगम का कारनामा स्वच्छ पेयजल योजना कटरी परसोला के ग्रामीणों के लिए सरदर्द 

बिलग्राम/हरदोई03फरवरी तहसील क्षेत्र के ग्राम परसोला में जलनिगम द्वारा सरकार के आदेशानुसार ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक पानी की टँकी का निर्माण कार्य किया गया।जिसके साथ ही सम्बंधित विभाग द्वारा उक्त टँकी से गलियों में पानी पहुचाने के लिए पाइप लाइनों को बिछाने का कार्य भी पूरा किया गया था।जिससे कुछ दिनों तक आम आदमी को स्वच्छ पानी पीना नसीब भी हुआ।लेकिन यह महज कुछ माह तक की सुविधा उपलब्ध हो पाई।ऐसा ग्रामीणों का कहना है।जिसके बाद वॉटर सप्लाई करने वाले पाइपों से घरों व सार्वजनिक जगहों पर पानी पहुँचना बन्द हो गया।जिसका बड़ा कारण कई जगहों पर गलियों में मेन सप्लाई के पाइपों का फूट जाना बताया जाता है।ग्रामीणों का यहाँ तक आरोप है कि पूरे गांव के ज्यादातर हिस्से में पाइप लाइन जमीन के अंदर ही फट कर खराब हो गई है।कुछ दिन पूर्व कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर खुल्लन सिंह के मकान के सामने मेन वॉटर सप्लाई का पाइप फूट गया।जिससे दूषित होकर पानी घरों में पहुंच रहा है।घटिया किस्म की पाइप लाइनों के कारण आये दिन ग्रामीणों को पेय जल की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है।ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।मगर आश्चर्य की बात यह सामने आ रही है कि महज एक वर्ष पूर्व ही उक्त टँकी के निर्माण व वॉटर सप्लाई लाइन स्वयं जलनिगम जैसी संस्था द्वारा किया गया हो फिर भी वह कार्य न करे तो कहीं न कहीं किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इंगित अवश्य करती प्रतीत होती है।शायद कुछ यही सोचकर लोगों द्वारा लोकवाणी माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र भेजकर पाइप लाइनों के साथ टँकी निर्माण में भी शंका जताते हुए जांच के साथ स्वच्छ पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad