शायर सलमान जफर को पिहानी के नागरिकों की ओर से दिया गया सम्मान, | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

शायर सलमान जफर को पिहानी के नागरिकों की ओर से दिया गया सम्मान,

विदेश तक कर चुके हैं हरदोई ज़िले की नुमाइंदगी
पिहानी।हरदोई 02फरवरी मुशायरों की दुनिया के युवा हस्ताक्षर शायर सलमान जफर को गुरुवार की रात कस्बे में ‘शान ए पिहानी’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह व महफिले मुशायरा के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन डॉ. सईद खां व विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला थे।
चपरतला रोड पर स्थित वीएएच स्कूल में नागरिकों व स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों डॉ. सईद, कोतवाल श्याम बाबू शुक्ल, अवधेश रस्तोगी, नवनीत वाजपेयी, प्रियंक दीक्षित, सभासद राजीव गुप्ता, हाफिज अब्दुल अहद, मुफ्ती नजीब क़ासमी व फ़रीद खान कैफी आदि ने अवार्ड, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सलमान का सम्मान किया। वक्ताओं ने सलमान की शायरी को हौसला देने वाली और युवाओं को सन्देश देने वाली शायरी बताया। साथ ही विदेश तक में हरदोई का नाम रोशन कर आने वाले सलमान पर गर्व जताया। सलमान ने यह अवार्ड कार्यक्रम में मौजूद अपने पिता हाफिज सलीमुल्लाह असलम पिहानवी को समर्पित कर दिया। इसके बाद मुशायरे की महफ़िल का शुभारंभ स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीत से किया।
महफ़िल में असलम पिहानवी, जमाल शाहनवाज़, हैरत पिहानवी, सलमान ज़फ़र, आरजू पिहानवी, शमीम अहमद, मास्टर साजिद, कामिल व महताब आदि ने कलाम पेश किया। संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य फ़रीद कैफी ने किया। मुफ़्ती नजीब ने आभार जताया। इस मौके पर रफीक खान, अम्मार हुसैन जैदी, आफताब खान, मुईनुद्दीन अंसारी, डॉ. इमरान, शुएब खान व विकास आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad