अनुशासनहीनता के आरोप में संजय दीक्षित कांग्रेस पार्टी से निष्कासित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 27 February 2018

अनुशासनहीनता के आरोप में संजय दीक्षित कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

लखनऊ। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने मंगलवार को संजय दीक्षित को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के नामित व मनोनीत पदों से पृथक करते हुए आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि संजय दीक्षित द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के विरूद्ध अनर्गल, बेबुनियाद टिप्पणी, समाचार-पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार करने, पार्टी द्वारा दिये गये निर्देश की अवहेलना करने, पार्टी फोरम पर प्रतिउत्तर न देकर उनके द्वारा सार्वजनिक करने को उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति ने घोर अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी में अनुशासन बनाये रखने के लिए श्री दीक्षित को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के नामित व मनोनीत पदों से पृथक करते हुए आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दीक्षित को इसके पूर्व अनुशासन समिति द्वारा इन्हें ऐसे आचरण न करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है तथा लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इतना ही नहीं इसके पूर्व में भी श्री दीक्षित लगातार पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे, पार्टी की चेतावनी एवं लिखित रूप से माफी मांगने के बावजूद लगातार पार्टी विरोधी कार्य करते चले आ रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad