अखिलेश के दरवाजे पहुंचा स्कूटर्स इंडिया का आफीसर्स एसोसिएशन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 27 February 2018

अखिलेश के दरवाजे पहुंचा स्कूटर्स इंडिया का आफीसर्स एसोसिएशन

लखनऊ। स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड आफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अखिलेश को बताया कि पिछले कई वर्षो से लाभ अर्जित करते आ रहे इस कंपनी को केन्द्रीय सरकार ने बंद दिखाकर इसका विनिवेश सौ प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

आफीसर्स वेलफेयर एसोशिएसन के सचिव के0 कुमारवेल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 150 एकड़ में फैला स्कूटर्स इण्डिया लिमिटेड, लखनऊ भारत सरकार का एक उपक्रम है जिसकी स्थापना 1972 में हुई थी। अपनी स्थापना के बाद के दशकों में स्कूटर्स इण्डिया की पहचान उसकी गुणवत्ता और क्षमता के कारण मजबूत बनी रही और बाजार में अपनी गाडियों की भारी मांग बनाये रखने में सफल भी रही। वर्तमान में 600 कर्मचारी इसके अंतर्गत कार्यरत हैं। इस यूनिट की क्षमता 24,000 वाहन प्रति वर्ष बनाने की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2013 से कंपनी लगातार लाभ में रही परन्तु वर्तमान प्रबंधन की अनुभवहीनता व दूरदर्शिता की कमी के कारण पिछले एक साल से कंपनी नुकसान में हो गई जबकि कंपनी की गाड़ियों की बाजार में भारी मांग है। वर्तमान प्रबंधन की दिलचस्पी कंपनी को चलाने से ज्यादा बिकवाने में है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad