कन्नौज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज लापता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 30 April 2018

कन्नौज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज लापता

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला के तिरवा में स्थित मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी से पिछले 3 दिनों से मरीजों के गायब होने का सिलसिला जारी है। यह मरीज कहां जा रहे हैं, इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। पिछले 3 दिनों में अब तक 14 मरीज गायब हो चुके हैं।

मरीजों के गायब होने की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मरीजों का ब्यौरा लेते हुए उनकी तलाश में जुट गई है। हालांकि मरीज कहां जा रहे हैं, इसका किसी को कोई पता नहीं चल पाया है। 2 दिनों में 9 मरीज और सोमवार को 5 मरीजों के गायब होने से हड़कंप मच गया है।

वाराणसी में ट्रामा सेंटर से भी एक मरीज गायब
इतना ही नहीं वाराणसी के ट्रामा सेंटर से भी एक मरीज के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि मरीज को उन्होंने ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कराया था, लेकिन पिछले 2 दिनों से मरीज कहां गया इसका कोई पता नहीं लग पाया है। यहां परिजन परेशान हैं, वहीं ट्रामा सेंटर प्रशासन भी हलकान है। हालांकि गायब हुए मरीजों की तलाश की जा रही है। अस्पताल से अचानक मरीजों के गायब होने की खबर मिलते ही तीमारदारों में भी बेचैनी बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad