नया फरमान, तीन माह से राशन न लेने वालों के राशन कार्ड निरस्त होंगे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 30 April 2018

नया फरमान, तीन माह से राशन न लेने वालों के राशन कार्ड निरस्त होंगे


 अपंग राशन कार्ड धारकों को उनके घर में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश
 मुख्य सचिव ने की विन्ध्याचल मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों के कसे पेंच
 मुख्य सचिव 30 को सोनभद्र के एक ग्राम में विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में राशन कार्ड के माध्यम से विगत तीन माह से खाद्यान्न एवं राशन सामग्री न लेने वाले राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर नियमानुसार राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि अपंगता की स्थिति में राशन कार्ड धारकों को उनके घर में नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जाये।
उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल मण्डल में पेय-जल की समस्या का समाधान कराने के लिए क्रियान्वित पाइप लाइन योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर आगामी 15 मई तक क्रियाशील कराकर पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजनांतर्गत आच्छादित किसानों को उनके मुआवजे का नियमानुसार भुगतान दिलाने के लिए जिलाधिकारी अभियान चलाने हेतु कृषि अधिकारी एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में अग्निकाण्ड अथवा दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार 24 घण्टे के अन्दर भुगतान कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि आईजीआरएस पोर्टल, संपूर्ण समाधान दिवसों, शासन के संदर्भों अथवा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता के साथ कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को गलत सूचना देकर प्रकरण निस्तारित की रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सम्बंधित कर्मियों का दायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
मुख्य सचिव रविवार को मीरजापुर मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास नियमानुसार उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में सोन पम्प कैनाल तथा कन्हर परियोजना को पूरी क्षमता से चलाने हेतु कार्ययोजना को यथाशीघ्र क्रियान्वित कराकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि सम्भावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गांव में किसी भी योजनांतर्गत रोजगारपरक् कार्य अवश्य संचालित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मिट्टी की खुदाई में रॉयल्टी प्रदेश सरकार द्वारा फ्री कर दिये जाने के फलस्वरूप किसानों को जांच के नाम पर कतई परेशान न किया जाये।
राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये हैं कि संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय लोगों को कार्य करने के अवसर उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने कहा कि कनहर परियोनाओं सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावित विस्थापित परिवारों को मुआवजा नियमानुसार उपलब्ध कराने हेतु आगामी 15 मई तक प्रस्ताव भेज कर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि छतिग्रस्त नहरों एवं नालियों की मरम्मत अथवा आवश्यकतानुसार निर्माण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने सोनभद्र के इन्ट्रीगेटेड परियोजना को छः माह में पूर्ण कराने के लिये निर्देश सम्बंधित अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत चयनित गांव में युद्ध स्तर पर कार्य चलाकर योजनांतर्गत चयनित गांव संतृप्त कराये जायें। उन्होंने जनपद सोनभद्र और मीरजापुर दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में सोलर लाइट की व्यवस्था कराकर किसानों को प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल, मुरली मनोहर लाल ने बताया कि जनपद भदोही में 19.24 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र में निर्माणाधीन 200 शैया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है, अवशेष कार्य भी यथाशीघ्र कराकर नागरिकों को चिकितसा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथाशीघ्र विभाग को हस्थांतरण करा दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad