लखनऊ। एक महिना पहले लापता हुई लड़की को भगा ले जाने के मामले मे आरोपी बनाए गए 19 वर्षीय युवक की लाश शोमवार सुबह सिकरौरी मे एक पेड़ से लटकती पाई गई । सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के पिता ने लापता हुई युवती के पिता और मामा के खिलाफ हत्या का मुकदमा काकोरी थाने मे दर्ज कराया है । इन्स्पेक्टर काकोरी का कहना है की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही युवक की मौत से पूरे इलाके मे हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार पान की गुमटी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मोहम्मद अमारूल अहमद उर्फ छोटक्के अपनी पत्नी 4 बेटे और दो बेटिंयो के साथ काकोरी के सिकरौरी गाॅव अन्धे की चैकी के पास रहते है। उनका 19 वर्षीय बेटा तैय्यब भी इसी इलाके मे पान की गुमटी लगाता था। इसी मोहल्ले के रहने वाले नसीम ने तैय्यब के खिलाफ काकोरी थाने मे उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया था ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई बार तैय्यब को पूछताछ के लिए थाने बुलाया मुकदमा 28 मार्च को दर्ज हुआ था लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी तैय्यब न तो फरार हुआ और न ही उसने पुलिस की जाॅच मे ही अड़चन पैदा की । एक महिने से लापता युवती अभी तक बरामद नही हुई मामले की जाॅच लगातार चलती रही । रविवार को पुलिस ने तैय्यब को पूछताछ के लिए फिर से थाने बुलाया तो तैय्यब थाने पहुॅचा जहा युवती के पिता नसीम और उनके साले भी मौजूद थे पुलिस की मौजूदगी मे ही नसीम ने तैय्यब को बुरा भला कहा उसके बाद तैय्यब अपने घर चला गया।
रविवार की शाम को ही नसीम अपने साले मुकीम के साथ तैय्यब के घर गया और उसे गालिया देकर बेईज़्ज़त किया और धमकी देकर चला गया। सोमवार की सुबह तैय्यब की लाश मदरसे के सामने आम के बाग मे लगे एक पेड़ से लटकती हुई पाई गई। तैय्यब की लाश मिलने की खबर के बाद पूरे गाॅव मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक तैय्यब के पिता ने युवती के पिता नसीम और उसके मामा मुकीम पर हत्या का शक ज़ाहिर करते हुए काकोरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर काकोरी का कहना है कि 27 मार्च को मृतक तैय्यब को लापता हुई युवती से फोन पर बात करते हुए पकड़ा गया था 28 मार्च को युवती लापता हो गई । शक के आधार पर युवती के पिता ने तैय्यब के खिलाफ धारा 363/366 का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने कई बार तैय्यब से पूछताछ की लेकिन जाॅच मे लगा की तैय्यब की संलिप्ता इस मामले मे नही है इस लिए उसे जेल नही भेजा गया। इन्स्पेक्टर के अनुसार तैय्यब ने पुलिस से कई बार कहा कि यदि वो दोषी हो तो उसे जेल भेज दिया जाए ।
इन्स्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर लापता हुई युवती के पिता और मामा के खिलाफ धमकाने और हत्या का मुकदमा शक के आधार पर लिखा गया है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। तैय्यब की मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है। उसके परिजनो का कहना है कि युवती को भगा ले जाने मे अगर तैय्यब दोषी होता तो वो युवती के साथ ही भाग गया होता वो तो शुरू से ही पुलिस जाॅच मे सहयोग कर रहा था फिर भी युवती के परिवार वाले उसके पूरे परिवार को बेईज़्ज़त करने के साथ साथ पिछले एक महिने से धमका रहे थे वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment