जालन्धर : कोलकाता नाइड राइडर्स को मजबूत लक्ष्य देने के बावजूद हारने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली बेहद निराश है। उनकी निराश मैच के बाद झलकी भी। उन्होंने कहा कि हम जब भी बैटिंग करते है तब अच्छी टीम की तरह मजबूत टारगेट विरोधी टीम को देते हैं जैसे कि कोलकाता के खिलाफ हुआ।
हमने 175 रन बनाए जो इस पिच के हिसाब से मजबूत स्कोर था। लेकिन फिर वहीं हुआ जो इस सीजन में हमारी कमजोरी बन गई है। अगर ऐसी ही बुरी फील्डिंग करेंगे तो हमें मैच जीतने का अधिकार नहीं है।
कोहली ने कहा कि आगे बढऩे के लिए हमें खुद में काफी बदलाव करने होंगे। यह मुश्किल जरूर होंगे लेकिन अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो आपको इस तरह ध्यान देना ही होगा। हम आज अच्छा नहीं खेल पाए इसी का प्रमाण हमें हार के रूप में चुकाना पड़ा। अब हमें अगले सात में से छह मैच जीतते होंगे आगे क्वालिफाई करने के लिए।
यह मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं। हम इसकी पूरी कोशिश करेंगे। अब से हमें अपना हर अगला मैच सैमिफाइनल की तरह लेना होगा। अब हमारे पास ऑप्शन कोई नहीं है। समझा सकता हूं कि मेरी टीम के खिलाडिय़ों को यह बात समझ में आ गई होगी।
No comments:
Post a Comment