शाहजहाॅपुर। डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सात दिवसीय समर कैम्प के छठे दिन आज प्रतिभागियो द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं एवं अनुपयोगी चीजो से बनाई गई उपयोगी चीजो का रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभियंता एच.एन. मिश्रा ने बच्चो द्वारा बनाई गई चीजो का अवलोकन किया और बच्चो द्वारा बनाई गई बेहद उपयोगी चीजो के लिए उन्हे पुरस्कृत भी किया। इंजी0 एच.एन. मिश्रा ने कहा कि गर्मियो की छुट्टियो का सफल सदुपयोग छात्रो के लिए समर कैम्प होता है। सामान्य दिनो में उन्हें इतना समय नहीं मिल पाता कि वह अपनी नियमित शिक्षण कार्य से समय निकालकर जीवन के अनुपयोगी चीजो सीख एवं समझ सके। समर कैम्प उसका एक सशक्त और बेहतरीन माध्यम है।
डिवाइन समर कैम्प में सभी बालक-बालिकाओ एवं छोटे-बड़े बच्चो के लिए विद्यालय द्वारा उपयोगी विषय रखा गया है। मै डिवाइन समर कैम्प के सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅ और उम्मीद करता हूॅ कि छात्रो द्वारा समर कैम्प में दिया गया समय उनके जीवन का सबसे उपयोगी समय होगा। अभियंता एचएन मिश्रा ने बच्चो के साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं मंे भी भाग लिया और कहा कि यह मेरे जीवन का बहुत ही सुन्दर समय है कि मैं बच्चो के साथ बाल सखा के रूप में खेल-कूद मंे भाग ले सका। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना मिश्रा ने भी समर कैम्प का अवलोकन कर मेंहदी सीख रही छात्राओं को नये टिप्स और अनुभव भी प्रदान किये। प्रो. पुनीत मनीषी ने भी विद्यालय के बच्चो को आत्मरक्षा के टिप्स बताये। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से विद्यालय की निदेशक श्रीमती सुनैनी गुप्ता एवं श्रीमती रंजूमधुवाला ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। सभी का आभार प्रधानाचार्या श्रीमती सलोनी गोगिया और विद्यालय के प्रबन्धक प्रेम प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।
Post Top Ad
Tuesday, 29 May 2018
समर कैम्प बच्चो के जीवन के यादगार क्षणों में से एक होता है: इंजी0 एचएन मिश्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment