जनपद को साफ सुथरा एवं हरा-भरा प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें: डीएम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

जनपद को साफ सुथरा एवं हरा-भरा प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें: डीएम

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने 13 मार्च 2018 को हुई बैठक में दिये गये हुए निर्देषों की समीक्षा की। जिसमें उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया । जिस पर जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था, विद्युत एवं वर्षा के जल भराव के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया कि सारे काम समय रहते पूर्ण कर लिये जायें, तथा कार्य में गतिषीलता लायी जाये जिससे समय से कार्य को पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खुदाई की पहल चालू कर दी गयी है। उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि आप लोग गड्ढे खुदाई का अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में सहयोग करें। यदि कम जगह है तो एक ही पौधा लगाये, लेकिन जरूर लगायें। जिलाधिकारी ने शौचालय बनवाने में उद्यमियों से सहयोग देने की अपील की, साथ ही जनपद को साफ सुथरा एवं हरा-भरा प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर उद्यमियों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वृक्षारोपण हेतु पेड़ों को उपलब्ध कराने को कहा, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से जितने पौधों की आवष्यकता हो उन पौधों का पंजीकरण कराकर वृक्षारोपण हेतु पौधों को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक षिवा सिम्मी चन्नपा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad