लखनऊ: दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको की छात्रा सृष्टि माथुर ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वह लखनऊ में सबसे आगे रही हैं। उसने गणित और विज्ञान में 98 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 100 अंक हासिल करने में सफलता पाई है। इसके अलावा, हिंदी और अंग्रेजी में 99-99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कुल 500 में से 494 अंक मिले हैं।
रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर ‘सी’ शाखा की आस्था त्रिपाठी ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। पिता यू. त्रिपाठी एलआईसी में ऑडिटर पद पर कार्यरत हैं। आस्था ने इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। इसलिए, उसकी पीसीएम के साथ आगे की पढ़ाई करने की तैयारी है। उसे अंग्रेजी में 97, हिंदी में 99, गणित में 97, साइंस में 100 और सामाजिक अध्ययन में 99 अंक मिले हैं।
लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा की उमरा निशात ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता पाई हैं। रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंड्री स्कूल के समीर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इस परीक्षा में राजधानी के करीब 140 स्कूलों के 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
Post Top Ad
Tuesday, 29 May 2018
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment