गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ और सेहत की कोई कीमत नहीं होती। हमारे मनीषियों ने स्वस्थ रहने के लिए जो नियम बनाएं हैं, हमें उनका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति जागरुक नहीं होती, जिसके कारण उन्हे तरह-तरह की बीमारियां प्रभावित करती है। उनमें से एक समस्या उनकी माहवारी के दिनो की है जो उन्हे प्रभावित करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आज भी सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरुकता नहीं हैं। उपलब्धता होने पर भी कीमत अत्यधिक होने के कारण गरीब महिलाएं आज भी इसके उपयोग से वंचित है और जिससे इसकी अनउपलब्धता बनी रहती है। महापौर आज ‘ऊर्जा’ के तत्वावधान में ‘विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस’ के मौके पर बैंक रोड स्थित विवेक होटल में आयोजित एक कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात कर मैं कोशिश करूंगा कि जहां-जहां कोएजुकेशन है वहां पर सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था सर्व सुलभ हो सके। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डॉ रहमत अली (संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), सुधा मोदी(वरिष्ठ समाजसेवी), साधना श्रीवास्तव (एडवोकेट), डाo अमृता जयपुरियार, डॉक्टर शालिनी सिंह(प्रभारी, महिला थाना) रहीं एवं अध्यक्षता ममता जायसवाल ने की। कार्यशाला में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञ महिलाएं शामिल हुईं। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला का शुभारंभ महापौर, विशिष्ट अतिथि एवं ऊर्जा के चेयरमैन एच आर जायसवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। तदुपरांत अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण ऊर्जा के सचिव ए के जायसवाल ने पढ़ा। तत्पश्चात रीनू श्रीवास्तव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा महिला स्वच्छता की अनिवार्यता एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उर्जा के सचिव ए के जायसवाल ने सेनेट्री नैपकिन बेंडिंग मशीन का प्रदर्शन किया। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही-शिप्रा मैसी, प्रगति सहाय, अलका, मीनाक्षी, अमृता राय, प्रीति तिवारी(रेडियो सिटी), मीनाक्षी, गौतम गुप्ता एवं कार्यशाला के संयोजक अमरनाथ जायसवाल को महापौर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन ऊर्जा के अध्यक्ष एच आर जायसवाल ने दिया एवं संचालन दीप्ति अनुराग का रहा। कार्यशाला में डॉ सिम्पी कुमारी, हेल्थ ओके सेवा फाउंडेशन के निदेशक कंचन जायसवाल, श्रीमती कृष्णा जयसवाल, अभय कुमार कुमार जायसवाल, पूजा जायसवाल, डॉ मुमताज खान, संतोष गौड़, जितेंद्र दिवेदी, डॉ हसन फहीम, ध्रुव चंद जायसवाल, अनिल जायसवाल समेत अनेको लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment