सीएम योगी ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स समेत 1709 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 May 2018

सीएम योगी ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स समेत 1709 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यूपी बोर्ड के टॉपर्स समेत 1709 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इनमें 146 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें राज्यस्तरीय मेधावियों की श्रेणी में रखा गया है। इन्हें एक लाख रुपये, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये गए। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की। प्रदेश के सभी जिलों से मेधावी राजधानी सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे यहां से वह सभी सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे।
 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहेब सिंह निरंजन ने बताया कि सम्मान समारोह आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यूपी बोर्ड के टॉपर्स की संख्या 97 है, जिसमें 55 हाईस्कूल के और 22 इंटरमीडिएट के हैं। इनके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट के 11 टॉपर्स, काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से हाईस्कूल के 16 और इंटर के 21 टॉपर्स हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम आने वाले छात्रों के विद्यालय के प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह उपस्थित रहे। शिक्षा निदेशक ने बताया कि जिलास्तरीय मेधावी विद्यार्थियों की संख्या 1563 है। इन्हें 21 हजार रुपये, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। जिन 1709 मेधावियों को सम्मानित किया गया, उनमें यूपी बोर्ड के टॉपर्स की संख्या 1660 है। इनमें हाईस्कूल के 823 और इंटरमीडिएट के 837 मेधावी हैं। छात्रों को राजधानी के नौ विद्यालयों में ठहराया गया था। उनके आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad