
रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अपने मैसेजिंग ऐप 'किंभो' को लॉन्चिंग के 24 घंटे के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया। पतंजलि ने बुधवार को इसे लॉन्च करते हुए दावा किया कि उनका स्वदेशी मैसेजिंग ऐप इन्क्रिप्टेड और सुरक्षित है, यह वॉट्सऐप को टक्कर देगा। किंभो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मावरा होकेन की तस्वीरों का इस्तेमाल किए जाने पर यूजर्स ने पतंजलि को ट्विटर पर ट्रोल भी किया। माना जा रहा है कि इसे प्ले स्टोर से हटाने के पीछे ये भी वजह हो सकती है। हालांकि, पतंजलि के प्रवक्ता ने भास्कर से कहा कि तकनीकी समस्याओं के चलते फिलहाल इसे हटाया है। जल्द ही तैयारी के साथ ऐप को लॉन्च करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment