लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा आैर नूरपुर विधानसभा सीट पर हाे रहा मतदान शाम 6 बजे समाप्त हाे गया। कैराना सीट पर करीब 58 फीसदी आैर नूरपुर सीट पर करीब 57 फीसदी वाेटिंग हुई है। इन दाेनाें सीटाें पर ताल ठाेक रहे त्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। मतदान के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।
ज्ञात हाे कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह का फरवरी में निधन होने के कारण कैराना सीट पर उपचुनाव हो रहा है। हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं। नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक कैराना में 16.09 लाख मतदाता हैं जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.06 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। कैराना में 12 प्रत्याशी तो नूरपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कैराना लोकसभा क्षेत्र में शामली और सहारनपुर जिला आता है, जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में है। दोनों ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी। कैराना लोकसभा क्षेत्र में मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की 51 कंपनियां तैनात की गई है। समूचे क्षेत्र को 14 जोन और 143 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान के दौरान 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कैराना लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभाएं समाहित है, जिनमें नकुड़, गंगोह सहारनपुर जिले में आती है, जबकि कैराना, थानाभवन और शामली विधानसभा शामली जिले में पड़ती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शामली, कैराना और थानाभवन में मतदान के लिए 941 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर 7405 कर्मचारियों की तैनाती की गई है जबकि 95 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कैराना लोकसभा में 16.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे 8.73 लाख पुरूष, 7.36 लाख महिला तथा 77 तृतीय लिंग के मतदाता है, जबकि नूरपुर विधान सभा में 3.06 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.64 लाख पुरूष, 1.41 लाख महिला तथा 10 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। कैराना लोकसभा में 12 तथा नूरपुर विधान सभा में 10 प्रत्याशी मैदान में है। कैराना लोकसभा में 3 तथा नूरपुर विधानसभा में 2 महिला उम्मीदवार है। उपचुनाव में मतदान के लिए 2651 ईवीएम , 2651 बैलट यूनिट तथा 2596 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment