
टॉप-10 की लिस्ट में होंडा पहला स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, लिस्ट में 5 स्थान पर हीरो के व्हीकल्स का दबदबा रहा। होंडा का पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा अप्रैल 2018 में मोस्ट सेलिंग बाइक-स्कूटर की कैटेगरी में पहले नंबर पर रहा है। मोस्ट सेलिंग व्हीकल रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अप्रैल के महीने में एक्टिवा की 3.3 लाख यूनिट सेल की हैं। इसमें एक्टिवा के सभी मॉडल शामिल हैं।
लिस्ट में सिर्फ 2 स्कूटर
मोस्ट सेलिंग व्हीकल की लिस्ट में पहले पायदान पर जहां होंडा एक्टिवा है, तो लास्ट पर TVS जूपिटर है।
टॉप-10 में सिर्फ ये 2 स्कूटर्स ही शामिल हैं। दूसरे से लेकर 6वें नंबर तक हीरो की बाइक्स का कब्जा है।
होंडा ने इसी साल फरवरी में अपनी एक्टिवा 5G लॉन्च की है, जिसमें कई नए और एडवांस फीचर्स दिए हैं।
नई होंडा 5G के तीन वेरिएंट आ रहे हैं, जिसमें डिस्क मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62466 रुपए, ड्रम की 58081 रुपए और ड्रम अलॉय की कीमत 60017 रुपए है।
होंडा एक्टिवा 5G के फीचर्स
इसमें राइडर की सुविधा के लिए 4-in-1 लॉक सिस्टम दिया है। सीट आगे से ओपन कर सकते हैं और मोबाइल पॉकेट भी दी है।
इसमें दो शॉपिंग हुक भी मिलेंगे जो गाड़ी के फ्रंट में फिक्स है। फोन चार्जिंग के लिए सॉकेट भी मिलेगा जो इसके पहले वेरिएंट में भी था।
स्कूटर में सेमी-डिजिटल मीटर दिया है जिसमें कई तरह की इन्फॉर्मेशन दिखाई देंगी। गाड़ी की सर्विस का पता भी मीटर से चल जाएगा।
Activa 5G में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। गाड़ी 60 Kmpl का माइलेज देगी। इसके साथ, 153mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा।
इसे 8 कलर्स वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें डेजल यलो, मैजेस्टिक ब्राउन, मेटल एक्सिस ग्रे, ब्लैक, मैट स्टेलन सिल्वर, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पर्ल स्पार्टन रेड, ट्रांस ब्लू शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment