फैजाबाद। जिले में सी बी एस ई से सम्बद्ध विद्यालयों में हाईस्कूल की परीक्षा में उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। उदया की दिव्यांशी हितैषी 97.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। 57 बच्चों के 80 से 89 प्रतिशत के बीच में अंक है। अन्य सभी बच्चे भी बहुत अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए है। रैंक वाइज 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बच्चों में दिव्याशी हितैषी 97.6, अपूर्वा पाण्डेय 96.6, साहिल सोनी 96.3, सौरभ गुप्ता 93.66, अविरल श्रीवास्तव 93.5, मेधा त्रिपाठी 93.3, आयुषी श्रीवास्तव 93.16, अभ्यन्त सिंह, 92.6, कुशाग्र 92, दीप्ती मिश्रा, 91.8 आभास त्रिपाठी 91.6, नन्या सिन्हा, 91.3, आस्था पाण्डेय 91, आकाक्षा सिंह 90.5, अनुष्का तिवारी 90.5 उदित सोनी 90.3, अभिषेक कुमार 90.16 आदित्य नारायण 90.16 नीलेश सिंह 90.1 मीताली श्रीवास्तव 90 प्रतिशत शामिल है। विषयवार भी उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। उिदया पब्लिक स्कूल के 204 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिसमें 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 20 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुये है जो अपने आप में कीर्तिमान है, 57 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। अन्य सभी विद्यार्थी बहुत अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुये हैं।
उदया पब्लिक स्कूल के छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के चेयरमैन डा0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्री जीवेन्द्र सिंह, तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों सर्वश्री डाॅ0 के एस मिश्रा, डाॅ0 ए के तिवारी, डा0 आर सी अग्रवाल तथा विद्यालय के सुभेच्छुओं ने सभी बच्चों अभिभावकों तथा शिक्षकों विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल निधि सिन्हा, एल बी यादव,, प्रतिष्ठा शर्मा, तौसीफ हसन, ऋषि कपूर, गोपाल जी, राजीव शर्मा, सिद्धार्थ शंकर, प्रशान्त तिवारी, रीना त्रिपाठी, अवधेश पाठक, इम्तियाज हुसैन, सौरभ गौड, आदि को उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment