फैजाबाद। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के बाबा का पुरवा, रानोपाली ग्रामसभा में पहँुचकर भाजपा समरसता सम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत रूप से बताया व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन करने को कहा।
अयोध्या विधायक ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे न सिर्फ जानकारी दी ब्लकि इन योजनाओं के लाभार्थियों के आकंडे भी गिनायें। योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने के बात नगर विधायक ने कहा कि आप सभी व्यक्ति जो योजनाओं हेतु पात्रता रखते है वो सभी आवेदन करें, आपको योजनाओं का लाभ दिलाने में समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपकी मदद करेंगे। योजनाओं से जानकारी देने के बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने ग्रामसभा के ही दिलीप रावत के घर पर चैपाल लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी व निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष से निर्देशित किया। इस अवसर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, मण्डल महामंत्री लक्ष्मण वर्मा, सेक्टर प्रमुख अरविन्द वर्मा, संजय गुप्ता, तिलकराम वर्मा, मंगल रावत, रामकृष्ण रावत, रामत्रिलोक रावत, राजबहादुर रावत, विष्णु प्रजापति, शंकर प्रजापति सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment