जानसठ। सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर अध्किारियो ने ग्रामीणो की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अध्कितर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया।
सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर आज जानसठ तहसील पहंुचे जिलाध्किारी राजीव शर्मा, एसएसपी अनंतदेव ने आसपास के दर्जनो गंावो से अपनी समस्या के निस्तारण के लिए पंहुचे ग्रामीणो की समस्याओ को अध्किारियो ने ध्यान पूर्वक सुना तथा उनमे से अध्कितर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया।
एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने ग्रामीणो की समस्याओ को सुन सीओ जानसठ एस.के.एस.प्रताप व इंस्पैक्टर जानसठ को निर्देशित किया कि ग्रामीणो की समस्याओ का यथाशीघ्र निस्तारण होना चाहिए। ताकि दूर दराज गंावो से उम्मीद लेकर पहंचने वाले ग्रामीणो को थानो के चक्कर ना काटने पडे। बैठक मे एसएसपी अनंतदेव, एडीएम प्रशासन हरीश चन्द्र,एसडीएम जालसठ,सीओ जानसठ, तहसीलदार जानसठ व इंस्पैक्टर जानसठ आदि अध्किारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment