मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के सभागार में डाॅ0 अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रायोजित “शोध विधि एवं आधुनिक तकनीक की सहायता से आँकड़ों का विश्लेषण” विषय पर आठ दिवसीय शिक्षक विकास कार्यशाला (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के अंतिम दिन कार्यशाला के मुख्य अतिथि आई0आई0टी रूड़की के डा0 संतोष रंगनेकर रहे। जो वर्तमान में भारत में ज्ञान प्रबंध, बौद्धिक पूँजी और नेतृत्व गुण पर कार्य कर रहे है। मुख्य अतिथि सहित अतिथिगणों का स्वागत डाॅ0 अभिषेक बागला, डाॅ0 अशफाक अली, डाॅ0 पूनम शर्मा द्वारा बुके भेंट कर किया गया।
कार्यशाला के अंतिम दिन का मुख्य विषय पिछले सात दिनों से चल रही कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को एकत्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना था, जिसके लिए एम0बी0ए0 विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 अशफाक अली ने पिछले सात दिनों के सभी सत्रों को सूत्रधार कर अपने व्याख्यान में प्रस्तुत किया। डाॅ0 संतोष रंगनेकर ने शोध व अनुसंधान पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि शोधकत्र्ता द्वारा किया गया शोध उसे स्वयं को बहुत प्रिय होता है।
अतः इस शोध के परिणाम से यदि शोधपत्र या रिपोर्ट निरस्त हो वह अपने मनोबल को कम न करे क्योंकि जिस प्रकार एक कवि को अपनी रचित कविता बहुत पसन्द होती है, भले ही वह किसी को पसन्द आये या न आये। उसी प्रकार शोधकत्र्ता को भी अपने शोध के प्रति लगाव होना चाहिए। वह उस शोध को विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोगात्मक बनाने हेतु क्या नया कर सकता है। उसे नया करते रहना चाहिये क्योंकि यह निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।
उन्होंने इस कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा आने वाले समय में शोध व शोधपत्र को रचित करने हेतु प्रोत्साहित किया। श्रीराम ग्रुप आॅफ कालिजेज के अधिशासी निदेशक डाॅ0 बी0 के0 त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शोध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शोध और शिक्षण एक दूसरे के पर्याय है। उन्होंने कहा कि आज के समय में तकनीक का प्रयोग ज्यादा होने से और शिक्षा शोध में साॅफ्टवेयर का प्रयोग होने से शिक्षण कार्य में भी बदलाव आ रहे है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के सहायक निदेशक अभिषेक बागला, डाॅ0 प्रेरणा मिततल, डाॅ0 पूनम शर्मा आदि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस कार्यशाला के अन्त में डाॅ0 बी0 के0 त्यागी (अधिशासी निदेशक) ने मुख्य अतिथि डाॅ0 सतीश रंगनेकर को शाॅल पहनाकर सम्मानित किया तथा डाॅ0 अभिषेक बागला व डाॅ0 अशफाक अली ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला के अन्तिम चरण में डाॅ0 अभिषेक बागला (उप निदेशक) ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों, अतिथि गण, आयोजक समिति तथा सम्मिलित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा कार्यशाला के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के सहायक प्राफेसर तबस्सुम, विवेक त्यागी, राजीव रावल, शिरिन हुसैन, रितु, मो0 दानिश आदि मौजुद रहे।
No comments:
Post a Comment