नहीं हो रही सड़कों पर दुरुस्त स्ट्रीट लाइट, आए दिन लुटपाट जैसी दुर्घटनाएं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 28 May 2018

नहीं हो रही सड़कों पर दुरुस्त स्ट्रीट लाइट, आए दिन लुटपाट जैसी दुर्घटनाएं

लखनऊ। पारा के बुद्धेश्वर फ्लाईओवर से आलमनगर के फ्लाई ओवर मोहान रोड जेबी पंत पॉलिटेक्निक से लेकर काकोरी मोड की सड़कों पर के स्ट्रीट काफी दिनों से बंद पड़ी हुई है ।जिसके लिए लोगों ने कई बार पीडब्लूडी के कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद भी ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक नही कराया गया विभागीय अनदेखी से शाम होते ही रोजाना दुर्घटनाए व लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही है ।
पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर से लेकर आलमनगर फ्लाईओवर की लगी हुई स्ट्रीट लाइटें महीनों से ख़राब होकर बंद पड़ी हुई है। फ्लाईओवर से होकर निकलने वाले रहागिरो को काफ़ी परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है ।साथ ही फ्लाई ओवर की स्ट्रीट लाइटे ख़राब होने से शाम होते ही बुद्धेश्वर फ्लाइओवर से निकलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर फ्लाई ओवर से अन्धेरे मार्ग से निकलने वाले राहगीरों की गाड़ियां फ्लाईओवर के घुमावदार मोड पर संकेतक बोर्ड न लगने के कारण यहाँ आए गुज़रने वाले राहगीरों अन्धे मोड़ के वजह से आए गुजरने वाले राहगीर इस फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकराकर कई राहगीरों के साथ दुर्घटनाए होने से उनकी मौके पर ही मौतें हो चुकी हैं।फ्लाई ओवर पर लगी स्ट्रीट लाइट ख़राब होने से फ्लाई ओवर के ऊपर हमेशा अंधेरा रहता जिसके कारण लुटपाट जैसी कई घटनाएं अब तक हो चुकी है।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी प्रशासन आँखे बंद किए किसी बड़ी अनहोनी घटना के इंतज़ार में है।लोंगो की शिकायत के बावजूद भी पीडब्लूडी के आधिकारियो व कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कई महीनों से ख़राब व बन्द पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को दुरुत नही कराया गया है। जिस से आए दिन एक्सीडेंट लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad