एटीएस के इंस्पेक्टर ने की इस्तीफा देने की पेशकश,सीनियर की मौत से आहत इंस्पेक्टर ने डीजीपी को सौंपा इस्तीफा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

एटीएस के इंस्पेक्टर ने की इस्तीफा देने की पेशकश,सीनियर की मौत से आहत इंस्पेक्टर ने डीजीपी को सौंपा इस्तीफा

कहा प्रताडऩा से की खुदकुशी,एएसपी की मौत के बाद एटीएस विभाग में दहशत
अपराध संवाददाता
लखनऊ 31 मई। काम का दबाव और सीनियरों की लताड़ व राजनीतिक प्रेशर और अब तो जान पर भी खतरा। एटीएस के एएसपी राजेश साहनी की मौत के बाद एटीएस में तैनात कई पुलिसकर्मी नौकरी छोडऩे का मन बना लिया है। यह सच उस समय उजागर हुआ जब एटीएस में तैनात इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को पत्र भेजकर अपने इस्तीफे की मांग की।
इंस्पेक्टर के इस फैसले से मानो पुलिस महकमें में हडक़ंप मच गया। डीजीपी को दिए गए पत्र में इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा ने साफ तौर पर अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि वह 2001 बैच का इंस्पेक्टर हूं और उन्हें कार्य के दौरान राष्ट्रपति का वीरता मेडल भी मिल चुका है। श्री शर्मा ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि एएसपी राजेश साहनी कमजोर दिल के नहीं थे उनके साथ इस कदर अभद्र व्यवहार किया गया कि वे जान देने पर मजबूर हो गए थे।
इंस्पेक्टर यतीन्द्र ने एटीएस के आईजी असीम अरूण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे प्रताडि़त करने के साथ मातहतों को भला-बुरा भी कहते रहते हैं और मोटी रकम न लाने पर भी तरह-तरह की यातनाएं देने में कोई  कसर नहीं छोड़ते। लिहाजा एएसपी राजेश साहनी की मौत का जिम्मेदार आईजी असीम अरूण पर ही ठहराया है।
दबाव के भय ने पहुंचाया मौत की दहलीज पर?
सूबे के कई जिलों में तैनात रहे एएसपी राजेश साहनी ने बड़े-बड़े अपराधियों व आतंकियों को अपनी कार्यशैली से नतमस्तक कर दिया था।लेकिन चंद मिनट में ऐसी कौन सी मजबूरी सामने आई कि वह उससे सामना नहीं कर सके और जिंदगी से हार मानकर मौत को गले लगा लिया।
जानकार सूत्रों की मानें तो आतंकियों की गर्दन दबोचने और और उन्हें घुटने टेकाने तथा इमानदार छवि माने जाने वाले राजेश साहनी किसी खूंखार आतंकी के आका का नाम उजागर करने व उसे गिरफ्तार करने के लिए मन बनाया था कि किसी का उनके ऊपर ऐसा दबाव बना कि वे झेल नहीं सके और हमेशा के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली?
एएसपी की मौत की सीबीआई से जांच की मांग
पीपीएस एसोसिएशन ने एटीएस में तैनात एएसपी राजेश साहनी की मौत के मामले में सीबीआई से जांच किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एएसपी अजय मिश्र ने परिवार से मिलकर बात करने और उसी के आधार पर यह फैसला लेने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। जबकि एडीजी एलओ के स्टाफ अफसर अवनीश मिश्र सहित कुछ पीपीएस अधिकारी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं पीपीएस एसोसिएशन ने मृतक राजेश साहनी के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने केन्द्र को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad