मुजफ्फरनगर। कैराना व नूरपुर मे गठबंध्न प्रत्याशियो की जीत से उत्साहित सपा और रालोद कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
कैराना उपचुनाव मे गठबंध्न प्रत्याशी तबस्सुम बेगम व जनपद बिजनौर की नूरपुर विधनसभा सीट से गठबंध्न प्रत्याशी नईमुलहसन की जीत से उत्साहित सपा व रालोद कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई। सपा कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व जिला महासचिव जिया चैध्री की मौजूदगी मे उपचुनाव की जीत पर एक दूसरे को बधई दी तथा मिठाई खिलाई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मौ.वसी अन्सारी, चंदन चैहान, वरिष्ठ नेता गौरव जैन, महानगर उपाध्यक्ष निध्शि गर्ग, पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिददकी, पूर्व राज्यमंत्राी महेश बंसल, राहुल वर्मा, वरिष्ठ नेता अंसार आढती आदि मौजूद रहे। सपा कार्यालय पर एकत्रित हो सभी कार्यकर्ता शिव चैक पहुचे जहंा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने भगवान शंकर के दर्शन किए इस दौरान सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडों के साथ टाउनहाल स्थित चै. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की । इसी प्रकार सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओ ने उपचुनाव मे गठबंध्न प्रत्याशियो की जीत पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत राठी,चेयरमैन कृष्णपाल राठी, सुध्ीर भारतीय, हर्ष राठी, अशोक बालियान माजरा, अंकित सहावत, पूर्व विधयक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्राी ध्र्मवीर सिह बालियान आदि अनेक कार्यकर्ता व पदाध्किारी मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment